Network Marketing: Change thinking, life will change

Network Marketing
Change thinking, life will change
सोच बदलो – जिन्दगी बदल जायेगी
🎤 नेटवर्क मार्केटींग (Network Marketing) के बारे में जितना आप जानेंगे उतना ही कम हैं , क्योंकि यह मार्केटींग बहुत बड़ी सफलताओं का एक सही मार्ग है जिसका रिज़ल्ट उम्मीदों से कही ज्यादा प्राप्त होता है।
🎤 लेकिन बहुत से लोग अक्सर जल्दी के चक्कर में हताश ( Depression ) और निराशा का शिकार हो जाते हैं – जबकि ये केवल व्यापार ही नहीं बल्कि अनगिनत आदर्शों का मिलन है !! इसमें जो भी व्यक्ति अपनी हौशला को नहीं खोता है वो अवश्य एक दिन सफल हो जाता है और अपने सारे सपनों को पूरा करता है।
नेटवर्क मार्केटींग (Network Marketing) के कुछ लाभ
1. खुद का बिज़नेस(व्यवसाय)
2. प्रसिद्धि प्राप्त करने का माध्यम
3. समाज में मान – सम्मान प्राप्त कराना
4. जरूरतमंदों का सहारा बनना
5. नौकरशाही से छुटकारा पाना
6. दूसरों की सहायता करना
7. बहुत बड़ी इनकम प्राप्त करना
8. दूसरों को अवसर देने की लगातार प्रयास करना
9. भविष्य की सफलता को पहले प्राप्त करना
10. सही सपनों का चुनाव करना
🎤 सबसे खास बात यह है कि यह Business एक लंबे समय की प्लानिंग करके बनाई गई है।
🌈 मैं Vestige Team Leader विनय सिंह आप सभी दोस्तों से आग्रह करता हूं कि इस बिजनेस को भूलकर भी शॉर्ट टाइम के लिए न चुनें??
🎤 क्योंकि अक्सर लोग जल्दी success प्राप्त करने के चक्कर में इस Marketing में कदम रखते हैं और उन्हे कोई फायदा नहीं मिलता तो छोड़ देते हैं इससे वे अपना समय बर्बाद कर लेते हैं !!
🎤 क्योंकि यदि बुनियादी सोच ही गलत होगी तो उस पर खड़ी इमारत भी कमज़ोर होती है।
🎤 यदि एक व्यक्ति यह सोचकर इस Network Marketing मे उतरता है कि बस जल्दी से लाखपति और करोड़पति बन जाऊं तो उसकी यह सोच एक खतरनाक सोच बन जाती है जिसके कारण उसे इसमें सफलता प्राप्त नहीं होती।
💦💦💦 उदाहरण के लिए 💦💦💦
🎤 अगर एक Networker किसी कंपनी में ज्वाईन (Join) होने के बाद केवल चार – छ: महीनों में रिज़ल्ट ना मिलने पर दूसरी कंपनी ज्वाईन कर लेता है , तो क्या गारंटी है कि वो दूसरी कंपनी में टीक पायेगा और वो तीसरी कंपनी के बारे में सोचेगा फिर वह चौथी कंपनी के बारे में जानकारी लेगा और उसे भी ज्वाईन कर लेगा !!
🎤 इस तरह से वह केवल एक से दो साल के अंदर-अंदर कई सारी कम्पनियों में जुड़कर अपनी लाईफ को खराब कर लेता है और आखिर में हताश होकर अपनी होप को खो देता है।
🎤 दुनिया में हर चीज़ के साथ एक नियम है ओर इस business में सफलता का भी एक नियम है कि जब तक Networker Education System नेटवर्किंग के नियमों को जान नहीं पाता – तब तक उसके साथ कई दुविधाएँ हो सकती हैं !!
🎤 यह तो हम सभी जानते हैं कि सिर्फ एक बार बारिश होने से नदी में पानी नहीं भरता ना ही बाढ़ आती है !!
🎤 धावक एक छलांग लगा देने से कई किलोमीटर की दूरी नहीं पार कर सकता है !!
🎤 तो फिर Networking में यह कैसे संभव हो सकता है ..??
🎤 Network Marketing कोई जादू नहीं है – जंहा आपने कहा आबरा का डाबरा , गिली गिली छू और आप लाखपति और करोड़पति बन गये!!
🎤 यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) व्यवसाय में सफल होना चाहते हैं तो सिस्टम का पालन करें ! (Follow The System If You Want To Be Successful In Network Marketing Business.)
Wish You Wellth
Warm Regards :
Super Success Team
Vinay Singh & Bhaskar Tiwari
Help Line No. +91 8368985305,
vinayksinghinfo@gmail.com
VK Singh (Vestige Super Success Team)
If you want to join Vestige in my Delhi Team, You are welcome in My Super Success Team.
Super Success Team Address: Aali Vihar, Near Sarita Vihar New Delhi – 110076
Super Success Team Mobile No. : 8368985305