Vestige Director: Satendra Gupta, Dyvamic Leader

Vestige Director Satendra Gupta: हैलों दोस्तों कैसे हैं आप, आशा करता हूं आप मजे में होंगे। दोस्तों आज मैं आपको वेस्टीज बिजनेस (Vestige Business) में सफल होने का मंत्र बताने जा रहा हूं। आशा करता हूं आप उसे Follow करेंगे और अपने प्रयास के द्वारा अपने आप को सफल बनाने के साथ साथ अपने Downline को सफल बनाने का कार्य करेंगे। दोस्तों वेस्टीज में सफलता का मंत्र (Vestige Successful Mantra) बताने से पहले मैं आपको अपना परीचय दे दूं।
मेरा नाम Satendra Gupta हैं और मैं 2 महीनें के अंदर Vestige Director लेवल प्राप्त कर चुका हूं। दोस्तों जानते हैं आप मैं ऐसा क्यों कर पाये वो इसलिए कि मैंने हमेशा से अपने अपलाईन की बात मानी और उसने मुझे जितनी बार meeting और training के लिए बताया मैंने किया। जिसका नतीजा यह हुआ की मैने दो महीने में Vestige Director लेवल achieve कर लिया।
दोस्तों जो कुछ भी वेस्टीज में मैने अपने गुरूओं से सीखा है और अनुभव किया है उसको आज मैं आपको बताने जा रहा हूं ताकि आफ भी वेस्टीज में सफल हो सकें।
वेस्टीज बिजनेस को Join करने के लिए आप हमें इस नम्बर पर Call या Whatsapp करें – 9811808651, 9625999181
Vestige Joining
Vestige Director Satendra Gupta: सफलता का मंत्र -1
(Vestige Successful Mantra-1)
❇️ Network Marketing में इनकम कैसे बढंती है। ✍️
सिर्फ 3 से 4 साल लगल से काम करें। ✍️
✌️ पहले 6 महीने हमें काम 99% करना पड़ता है और इनकम केवल 1% मिलती है।
✌️ 6 महीने से 1 साल काम 80% करना पड़ता है और इनकम 20% मिलती है।
✌️ 1 साल के बाद काम 60% करना पड़ता है और इनकम 40% प्राप्त होती है।
✌️ 2 साल के बाद काम 40% करना पड़ता है और इनकम 60% आती है।
✌️ 3 साल के बाद काम 20% करना पड़ता है और इनकम 80% मिलती है।
✌️ 4 साल के बाद काम 1% करना पड़ता है और इनकम 99% आती है।
Note: दोस्तों बहुत से लोग शुरूआत मैं ऐसा होते देख घबरा जाते हैं और बीच में ही बिजनेस छोड़ देते हैं जो कि बहुत बड़ी गलती साबित होती है। यदि आप ऐसा सोचे कि हमरा यह समय सीखने का है और काम करते जाये तो आगे वेस्टीज में सफलता अवश्य मिलेगी।
Vestige एक Network Marketing कंपनी है जिससे जुड़कर आप लाखों रूपये हर महीने कमा सकते हैं। Vestige से जुड़ने के लिए नीचे दी गई फार्म को भरें।
Vestige Online Joining Form
उपर दी गई फार्म को भरने के बाद, ID वेरिफिकेशन के लिए आप अपने Aadhar, Voter Id या Driving License का फोटो या कोई भी Identify proof नीचे दी गई Whatsapp Button पर क्लिक करके Send करें।
Vestige Director Satendra Gupta: सफलता का मंत्र -2
(Vestige Successful Mantra-2)
✌️ मत बनाओ Team, कोई बात नहीं
✌️ मत करो काम कोई बात नहीं,
✌️ मत लगाओ Joinings कराओ, कोई बात नहीं,
✌️ मत करो अपने Dreamsको पूरा, कोई बात नहीं,
✌️ यह बिजनेस तो आपको उस दिन समझ आएगी जिस दिन जेब खाली होंगी और पैसों के लिए यहाँ-वहाँ भटोगे..ओर मदद करने वाला कोई नहीं होगा।
✌️ फिर पछतावा होगा और ये सोचोगे .. की काश ………. में ही काम किया होता तो आज ये दिन देखने को नहीं मिलता।
✌️ रोने-धोने से अच्छा है काम करों ओर गरीबी हटाओ अपनी जिंदगी से, *हर कम्पनी का एक दौर होता है…
✌️ आज का दौर है वेस्टीज बिजनेस का है और जो अभी इस दौर में शामिल नहीं हुआ…सच में अफसोस होगा..की काश मैंने भी अपनी समझदारी की साइड में रख
✌️ जीवन में काश जैसे शब्द को कोई जगह नही देते ….
✌️ अगर अभी तक कोई कॉन्फ्रेंस अटेंड नहीं की तो कोई बात नहीं आज से स्टार्ट करे…और कशम लें की तबतक इस बिजनेस करूंगा, जबतक कि सफलता न मिल जाये।
Vestige Director Satendra Gupta: सफलता का मंत्र -3
(Vestige Successful Mantra-3)
Vestige Business सभी के लिए है…
चाहे किसान हो ,
चाहे मज़दूर हो,
चाहे विद्यार्थी जो ,
चाहे डॉक्टर हो ,
चाहे मरीज़ हो ,
चाहे वकील हो ,
चाहे अंधा हो ,
चाहे विकलांग हो ,
चाहे अनपढ़ हो,
चाहे पढ़ा लिखा हो ,
चाहे सरकारी कर्मचारी हो ,
चाहे जो भी हो,
दुनियां का हर इंसान vestige कर सकता है…. बस सोचने की हिम्मत तो करो मेरे दोस्त 💪💪💪💪💪💪💪
अगर आप इनमें से कोई भी एक हैं तो ये vestige आपके लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि यह आपके लाईफ स्टाई को पूरी तरह से चेंज कर सकता है… तो सोच क्या रहे हैं मेरे भाई आज ही मुझसे संपर्क करें इस नम्बर के द्वारा 9811808651
वेस्टीज की अन्य जानकारियां:
- Vestige Products Price List in India – 2019 | PV, DP & MRP Price
- Vestige Noni Capsule uses and Benefits
- Vestige Flax Oil Capsules
- Vestige PDF Download in Hindi and English
- वेस्टीज बिजनेस एंड मार्केटिंग प्लान 2019
- VESTIGE, a Career Option
- Vestige Food Supplements
- Change Your Shop, Earn 1 Lakh per Month – Jago Grahak Jago
- All About Vestige Marketing Pvt Ltd
- Vestige Double PV Dhamaka Scheme
- Vestige Success Plan
- वास्तु शास्त्र के आधारभूत नियम
Vestige Registration
यदि आप वेस्टीज से जुड़कर लाखों रूपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो समपर्क करें। वेस्टीज Join करके आप आपने हरेक सपने को पूरा कर सकते हैं। वेस्टीज बिजनेस में क्या करना है और कैसे रूपये कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे, तो देर किस बात की, आज ही वेस्टीज Join करें।Vestige Senior Leader VK Singh
Whatsapp and Mobile No. : 8368985305

Key Points: Vestige Business, Vestige Director Satendra Gupt, सफलता का मंत्र, Vestige Successful Mantra, Vestige Director, Dyvamic Leader, Vestige Business Plan, Vestige Products List