
BSF recruitment 2019
BSF recruitment 2019: कक्षा 10वीं पास के लिए BSF में निकली भर्तियां
BSF (सीमा सुरक्षा बल) recruitment 2019 के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों के लिए भर्तियां निकल रही है जो भी उम्मीदवार इच्छुक और योग्य है वे bsf.nic.in पर आमंत्रित आवेदन को ध्यानपूर्वक देखें।
BSF Online Apply: इस नौकरी के लिए online apply करने से पहले एक बार वेबसाइट पर जाकर सरकारी सूचना जरूर देख लें ताकि आवेदन करते वक्त किसी प्रकारी की गलती न हो।
यदि आप 10वीं पास है और अर्धसैनिक बल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें कि 1700 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों के लिए यह भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के प्रस्ताव को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कुल 1763 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद है और इसके लिए आपके पास 2 वर्ष के प्रासंगिक अनुभव होना अनिवार्य है। नीचे आवेदन से संबंधित लिस्ट दी जा रही है जिसे ध्यानपूर्वक देंखे –
BSF recruitment 2019: पोस्ट विवरण (current vacancy bsf)-
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – मोची: 32 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – दर्जी: 36 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – बढ़ई: 13 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – कुक: 561 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – डब्ल्यू / सी: 330 पोस्ट
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – डब्ल्यू / एम: 253 पद
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – नाई: 146 पद - कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – स्वीपर: 389 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – वेटर: 9 पोस्ट
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – पेंटर: 1 पद
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – ड्रग्समैन: 1 पोस्ट
महिला उम्मीदवारों के लिए
- कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) – टेलर: 2 पद
BSF recruitment 2019: वेतन-
मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700- रुपये 69,100 रुपये
BSF भर्ती 2019: योग्यता मानदंड-
आयु सीमा- 18 से 23 वर्ष
BSF recruitment 2019: उपर दी गई पदों के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त संबंधित ट्रेड में 2 साल का अनुभव या व्यापार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स या ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड या इसी तरह के ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से 2 साल का डिप्लोमा भी होना चाहिए।
More Stories
CBSC 2021 Bihar Police Constable Admit Card Download
Ankita Singh (Kavitri) – Biography, Unknown Facts and Poetry
Part Time Jobs in Delhi