Skip to content

General Store Items List 2024 | जनरल स्टोर का सामान लिस्ट

General Store Product List

जनरल स्टोर का सामान लिस्ट

General Store Products List

India’s unemployment rate had increased by about 27% after COVID-19 (Corona Virus), which is now showing some improvement. But still many people lost their jobs due to Corona epidemic. Some people started by opening general store (Kirana Stores/General Stores/जनरल स्टोर) while others did other work like selling vegetables, produce, milk etc. For such people the decision was right. Many people are still associated with the Kirana store business because they are getting profit in it. This business is very amazing. This can never happen to anyone. If you also want to do the business of grocery store, then first of all get complete information about it. Then you open your grocery store (General Store).

The way the work of the general store (जनरल स्टोर) is going on today, it seems that this option adopted by the people to eliminate unemployment is good. If you also want to open a general store or grocery store today, then you should have a lot of list of grocery items. Because if you have the right list then only you will be able to run the grocery and general store properly.

General Store Items List

जनरल स्टोर सामान लिस्ट

Kirana Store Items List: कोरोना का समय अब जा चुका है। इसके बाद भारत के Berojgari दर में लगभग 27% की वृद्धि हुई थी, जिसमें अब कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गई थी। कुछ लोगों ने जनरल स्टोर (किराना स्टोर/जनरल स्टोर/स्टोर) खोलने का काम शुरू किया था, जबकि अन्य ने अन्य काम जैसे सब्जियां, उत्पाद, दूध बेचना आदि किया था। ऐसे लोगों को फैसला सही था। बहुत से लोग आज भी General Store Business में जुड़े हुए हैं क्योंकि उनको General Store में लाभ मिल रहा है।

जिस प्रकार से आज जनरल स्टोर का कार्य चल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि बेरोजगारी को खत्म करने के लिए लोगों द्वारा अपनाया गया यह विकल्प बहुत अच्छा है। यदि आज आप भी जनरल स्टोर या किराना दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपके पास किराने की वस्तुओं (जनरल स्टोर आइटम 2024) की एक बहुत अच्छी List होनी चाहिए। क्योंकि यदि आपको पास ऐसी सही सूची होगी, तभी आप Kirane Ki Dukan (General Store) को ठीक प्रकार से चला पायेंगे।

ऐसे में यदि आपको भी बेरोजगारी की समस्यां (Problem of Unemployment) सता रही है या फिर आपका मन है General Store खोलने का तो आपके पास किराना आइटम का लिस्ट (Kirana Store Product List) बहुत ही जारूरी है। क्योंकि की सही general store items List होगा तभी तो आप आपने किराना दुकान के लिये सामान का List बनाकर Products ला पायेंगे। आपकी इस समस्यां को हल करने के लिये हम यहां पर किराना आइटम लिस्ट (General Store Items) दे रहे हैं-

General Store अतार्थ किराना दुकान खोलने से पहले आप एक List तैयार कर लें। जिसमें वे साभी उत्पादों को रखें जिसकी आवश्यकता आपको अपने General Store पर होगी। Covid-19 Pandemic के बाद समय बिल्कुल ही बदल चुका है। इसलिये List तैयार करने के दौरान जनरल का ख्याल जरूर रखे कि अब लोगों को ज्यादा कौन सी General store Products की जरुरत है। दुकान पर हमेंशा उन General Store Products को ज्यादा रखनी चाहिये जिसकी आवश्यकता और मांग ज्यादा हो।

शुरुआत में आपका जनरल स्टोर नया होगा। इसलिये ज्यादा General Store Products न रखे। धीरे-धीरे जब आपका माल बिकने लगेगा और जिस General Products की ज्यादा मांग होगी। उस समय आपको समझ आ जायेगा कि क्या General Store का Items घटाना है और क्या बढ़ाना।

तो चलिये जानते हैं कि किराना सामान रेट लिस्ट (Kirana Store Product List) में क्या-क्या सामान आता है-

जनरल स्टोर सामान लिस्ट

General Store Product List 2024

Product Name Hindi Name
Amchur अमचुर
Anise सौंफ
Bay Leaves तेज पत्ता
Black cumin कलोंजी
Black Pepper काली मिर्च
Butter बटर
Cardamoms इलायची
Coconut  Oil कोपरे का तेल
Cheese चीज
Chilly मिर्ची
Cinnamon दाल चीनी
Clove लौंग
Coffee कॉफ़ी
Condensed Milk कंडेंस्ड मिल्क
Cotton Seed oil कपासिया का तेल
Cumin Seed जीरा
Detergent Cake डिटर्जेंट केक
Detergent Powder डिटर्जेंट पाउडर
Dish wash Bar डिश वाश बार
Dry Ginger सौंठ
Ghee देसी घी
Ground Nut Oil मूंगफली का तेल
Indian Katha कत्था
Khandasari खांडसारी
Mace जावित्री
Mangodi/ Soya Badi मंगोड़ी एवं सोया बड़ी
Methi मेथी
Mustered Oil सरसों का तेल
Natural Gum गोंद
Nutmeg जायफल
Olive oil जैतून का तेल
Palm Oil पॉम आयल
Pan Masala पान मसाला
Rusks and Toasted Bread रस्क और टोस्ट
Saffron केसर
Salt नमक
Sanitary Napkin सेनेटरी नैपकिन
Soyabeen Oil सोयाबीन का तेल
Sugar शक्कर
Sunflower Oil सूरजमुखी का तेल
Tapioca साबूदाना
Tea चाय
Thyme अजवायन
Toilet Soap टॉयलेट सोप
Turmeric हल्दी
Pickle अचार: आम, नीम्बू, आंवला
Kachi Ghani Mustard Oil कच्ची घानी सरसों का तेल
Tur Dal तुर दाल
Kabuli chana काबुली चन्ना
Natural honey नैचुरल हनी
Rice flour चावल का आट्टा
Sooji सूजी
Kala chana काला चन्ना
Bisleri water bottle बिस्लरी पानी का बोटल
Rice Bran Oil चावल का तेल

Dry Fruits

नीचे कुछ जनरल स्टोर्स पर बेचे जाने वाली ड्राई फ्रूट्स की लिस्ट दी जा रही है। जिसे आप अपने General Stores पर अवश्य रखें। क्योंकि आजकल इसकी Demand बहुत अधिक है। करोना महामारी के बाद लोगों में यह विश्वास बढ़ा है कि जितना हो सके अपने शरीर के अंदरुनी  विकास के लिए Dry Fruits रोजाना खाना जारुरी है।

Product Name Hindi Name
Betel nut सुपारी
Apricot खुबानी
Flax seed अलसी
Almonds बादाम
Cashew Nut काजू
Dates खजूर
Desiccated coconut कोपरा
Dried date चुहारा
Gigs अंजीर
Kishmish किशमिश
Lotus seed मखाना
Peanut मूंगफली
Pistachoise पिस्ता
Poppy seed खसखस
Sesame see तिल
walnuts अखरोट

Confectionery

यदि आप हलवाई की दुकान से संबंधित कोई sweet shop या grocery stores ओपन किया है तो आपको दुकान में Confectionery से संबंधित कुछ चीजे होना बहुत जरुरी है। हमारा मानना है कि दुकान बेहतर तब चलती है जब उसमें सभी प्रकार की चीजे उपलब्ध हो।

Product Name Hindi Name
Biscuit बिस्किट
Black Tea ब्लैक टी
BRAED डबल रोटी
Bubble Gum बबल गम
Cake केक
Chewing Gum च्युइंग गम
Clustered powder कस्टर्ड पाउडर
Corn Flacks कॉर्न फलैक्स
Diabetic Food डाइबेटिक फूड्स
Fruit Juice फ्रूट जूस
gem, Fruit Jelly जेम , फ्रूट जैली
Ice cream आईस क्रीम
Instant coffee इंस्टेंट कॉफ़ी
Instant tea इंस्टेंट टी
Namkeen , Bhujiya, Mixture नमकीन , भुजिया , मिक्सचर
Noodels नूडल्स (मेगी)
Pan churan पान का चूरन
papad पापड़
Pasta पास्ता
Pastry पेस्ट्री
Pizza Braed पिजा ब्रेड
Ready to eat Packaged food रेडी टू ईट पेकेजेड फ़ूड
Rusk and Toast रस्क और टोस्ट
Shabbat शरबत
Siwaiyan सिवईयां
Soft drink concentrate सॉफ्ट ड्रिंक कंसन्ट्रेट
Souses सॉसेज/
Supari सुपारी
Vegetable Juice वेजीटेबल जूस
Wafers वेफर्स
White Chocolate सफ़ेद चोकलेट
Yeast /baking powder यीस्ट / बेकिंग पाउडर

Cosmetics

यदि आप प्रसाधन सामग्री से संबंधित कोई दुकान चलाते हैं तो आपको पास नीचे दी जा रही cosmetics अवस्य होना चाहिए। ये सामग्री ऐसी हो जो हर लड़कियां और महिलायें इस्तेमाल कर सकती है।

Product Name Hindi Name
Alta आलता
Bindi बिंदी
Deodorants डिओडोरेंट
Eye Make up आई मेकप
Face cream फेस क्रीम
Face Powder फेस पाउडर
Hair dye हेयर डाई
Hair Oil हेयर आयल
Kumkum कुमकुम
Lip Makeup – लिप मेकप- लिपस्टिक इत्यादि
Nail Polish नेल पोलिश
Shampoo शैम्पू
shaving Cream शेविंग क्रीम
Sindur सिन्दूर
Talcum Powder टेलकम पाउडर
Tooth Brush टूथ ब्रश
Tooth Paste टूथ पेस्ट
Tooth Powder टूथ पाउडर
Lipstick लिपिस्टिक
After shave Lotion आफ्टर शेव लोशन

Must Read: लघु उद्योग और उसकी जानकारियां

ऊपर बताई गई Kirana Products List जो कि Hindi और English में दी गई है, यदि कम लग रहा हो तो आप अपने आवश्यकतानुसार उसे घटा और बढ़ा सकते हैं। यहां पर हम आपके सलाह के लिये ये List दिये हैं ताकि आपको Kirana Store (General Shop) खोलने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़ें। कई बार अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत से महिलाओं को ladies items की जरुरत होती है। वे कभी कभी अपने आस-पास के किराना स्टोर पर Ladies Items को लेने जाती है। इसलिए अपने General Stores को ठीक प्रकार से चलाने के लिए आप Ladies Items (महिलाओं की सौन्दर्य प्रसाधन) भी रखें। यदि आप अपनी जनरल स्टोर पर इसे रखना चाहते हैं तो Ladies Items List तैयार करें। फिर उसे अपने General Store पर रखने के लिए Wholesaler से सम्पर्क करें।

 

किराना स्टोर व बाजार से हर महीने खरीदे जाने वाले सामान

दोस्तों हम में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने घर का General Products हर महीने किसी न किसी General Store (kirana store) और Market से Wholesale Price में खरीदते हैं। लेकिन जब Product List बनानी हो कि क्या क्या  General Products घर के लिया लाना है तो बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है। आपकी इस Problem को समाप्त करना के लिये हम ने नीचे एक List तैयार की है। हम आशा करते हैं कि General Produts List 2024 में आपके घर का हर वो सामान होगा जो आप खरीदते हैं, चलिये जानते हैं-

 

आवश्यक सामान

  1. चावल – 10 Kilogram
  2. मूंग दाल – 3Kilogram
  3. तूर दाल – 3Kilogram
  4. मसूर दार – 2Kilogram
  5. चना दाल – 2Kilogram
  6. अरहर दाल – 1/2Kilogram
  7. सरसो का तेल – 5 लीटर
  8. नमक – 1 Kilogram
  9. हल्दी पाउडर – 200 gram
  10. लाल मिर्च पाउडर – 250 gram
  11. अन्य मसाले – आवश्यकतानुसार
  12. चौलाई / लोबिया – १/२ Kilogram
  13. हरी मटर – 1/2 Kilogram
  14. किडनी बीन्स – 1/2 Kilogram
  15. मोथ बीन्स – 250gm
  16. मूंग (संपूर्ण) – 500 gm
  17. मसूर (पूरा) – 500 gm
  18. चीकू – 500 gm
  19. गेहूं का आटा – 10 Kilogram
  20. बेसन – 1 Kilogram
  21. मैदा – 1 Kilogram
  22. ज्वार का आटा – 1-2 Kilogram
  23. चावल का आटा – 1 Kilogram
  24. नचनी आटा – 1 Kilogram
  25. बाजरा आटा – 1 Kilogram
  26. सूजी / रवा – 1 Kilogram
  27. पोहा – 1-2 Kilogram
  28. मूंगफली – 1/2 Kilogram
  29. फूला हुआ चावल (मुरमुरा) – 250 gm
  30. चीनी – 2-3 Kilogram
  31. चाय / कॉफी – 250 gm – 500 gm

घर के लिए मसाले की खरीदारी

यदि आप Kirana Store (जनरल स्टोर) से मसाले खरीदने जा रहे हैं तो आपको घर के लिए कितना और कौन सा मसाला (Spice) लेना होगा, उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है। यह पर दी गई मसाले का Genral spice List एक साधारण परिवार के अनुसार दिया जा रहा है। यदि आपके घर पर रहने वाले Members अधिक है तो उसके अनुसार मसाले किराना स्टोर से खरीद सकते हैं-

Product Name Hindi Name
धनिया 200 ग्राम
सरसों 200 ग्राम
मेथी 100 ग्राम
जीरा 250 ग्राम
पीपरकोर्न 100 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर 250 ग्राम
कश्मीरी लाल मिर्च 100 ग्राम
हल्दी पाउडर 250 ग्राम
इमली 250 ग्राम
नमक 2 किलो
हींग छोटा पैक
तिल 300 gm
बेकिंग सोडा 50 gm
इलायची 100 gm
दालचीनी 50 gm
अजवाइन 50 gm
सूखी अदरक 250 gm
काली मिर्च 100 gm
लौंग 100 gm
तेज पत्ता 50 gm
साबुत सूखी लाल मिर्च 100 gm
जायफल 50 gm
सिरका 100 मिली

किराना स्टोर से तेल की खरीदारी

हम जानते हैं कि भोजन को पकाने के लिए घर में कई प्रकार के तेल (Cooking Oil) का उपयोग किया जाता है, जो कहीं ना कहीं Kirana Store  or General Store से ही खरीदते होंगे। सब कोई अपने जरुरत के हिसाब से इसे खरीदते हैं लेकिन फिर भी एक IDEA के लिए बताता हूं कि हम लोग कौन से तेल खरीदते हैं –

  • घी (Ghee)- 1 Kilogram प्रतिमाह
  • सरसों का तेल (Mustard oil)- 2 Kilogram प्रतिमाह
  • मूंगफली का तेल (Groundnut oil)- 1 लीटर
  • चावल की भूसी का तेल (Rice Bran Oil)- 1 लीटर
  • मक्खन (Butter)-300 ग्राम

हम लोग अपनी जरुरत के हिसाब से उपर बताई गई चीजों को Kirana Store (General Shop) से खरीद सकते हैं।

 

किराना स्टोर का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

किरानास्टोर का बिजनेस (General Shop Business) शुरू करने की यदि आप सोच रहे हैं तो एक बात जान लें कि इसको शुरू करने से पहले आपके पास General Store पूरी जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं हम यहां पर आपको बतायेंगे कि आप कैसे Kirana Store का Business कर सकते हैं। Kirana Store हर भारतीय लोगों से जुड़ी हुई एक कड़ी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम कहीं भी रहे हमारे घर में कुछ न कुछ किराना स्टोर का सामान (Kirana Store Products) जरुर उपयोग में लिया जाता है। Kirana Store Business को करने के लिये कोई Degree की भी जरूरत नहीं है। आज भारत में करोड़ों लोग इस बिजनेस को करके पैसे कमा रहे हैं।

 

किराना स्टोर शुरू करने के लिये ऊपर बताई गई General Store Product List को ध्यान पूर्वक पढ़ें और उसको समझे। इसके बाद आप ऐसे जगह का पता करें जहां से ये Products आपको Wholesale Rate पर मिले। फिर आप एक दुकान की व्यवस्था करें। ऊपर बताई गई All Products को अपने Shop पर रखे और वहां से इसे Sale करना शुरू करें। शुरुआत में हरे सामान पर अपनी बचत थोड़ा कम रखें और आपने आस पास के Customer के अनुसार सामान को धीरे-धीरे आपे Dukan पर लाते व्यवस्था करते रहे। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी Income और General Store Business को करने की समझदारी भी बढ़ती जायेगी।

 

भारत में कितने किराना स्टोर उपलब्ध हैं?

वैसे तो भारत में Kirana Store कितने हैं इसका पूरा अनुमान लगाना कठीन है क्योंकि भारत के हर गली एक न एक Kirana Store तो आपको अवश्य मिल जायेगा। कोई Registered होता है तो कोई अपंजीकृत। लेकिन फिर भी भारत में लगभग 12 million से अधिक किराना स्टोर है।

Must Read: What is Upline downline relationship in Network Marketing?

 

शुरुआत में जनरल स्टोर में किताना निवेश करना सही रहेगा?

यदि आप आप छोटा किराना स्टोर (Small Kirana Store) करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप 150,000 रुपये से कर सकते हैं। लेकिन यदि आप बड़ा किराना स्टोर (Big Kirana Store) शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको License, किराया व अन्य प्रावधान पर कुछ रुपये निवेश करना होगा। इसके अलावा सामान भी आपको काफी ज्यादा रखाना होगा। लगभाग 3 लाख से ऊपर के Investment से इसका शुरुआत कर सकते हैं।

 

साधारणतय: किराना स्टोर कैसे काम करता है?

साधारणतय: Kirana Store को चलाने वाले लोग थोक तथा खुदरा व्यापार (wholesale and retail trade) हर वक्त करते रहते हैं। इसलिये इनको थोक विक्रेता (Wholesaler) और खुदरा विक्रेता (Retail Salesperson) भी कहा जाता है। वे अपना लाभ Margin हर सामान पर रखकर ही General Store Business करते हैं। जो भी Kirana Store मालिक अपने Customer का ख्याल रखकर Business करता है उसका Business बहुत अच्छी तरह से चलता रहता है।

क्या जनरल स्टोर लाभदायक है?

यदि आप कोई जनरल स्टोर चलाते हैं और आपके पास जनरल स्टोर पर उपलब्ध उत्पादा का अच्छा रेंज और लिस्ट है तो इससे आप हर महीने लाखों की आमदनी हो सकती है। क्योंकि लोग उस जनरल स्टोर से ज्यादा उत्पाद लेना पसंद करते हैं जिसके पास लगभग हर जरुरत के सामान उपलब्ध होता है।

 

जनरल स्टोर के खोलने का लाभ

दोस्तों General Store खोलने का कई लाभ हो सकता है जो नीचे दी जा रही है-

  1. General Store हर व्यक्ति खोल सकता है।
  2. इस Business को खोलने के लिये ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं है।
  3. General Store Business को करने से रोज Income होती है।
  4. जैसे जैसे इस Business को करने में अनुभव होगा वैसे वैसे Income भी बढ़ती जाती है।
  5. समय के साथ साथ Customers को आपके प्रति Trust भी होना शुरु हो जाता है।
  6. यह एक ऐसा General Store Business है जिसमें आप अपने मर्जी का मालिक होते हैं।

 

पास्ता, ब्रेकफास्ट, नूडल्स और स्नैक

हम में से बहुत से घरों में Pasta, Breakfast, Noodles और Snacks आदि का उपयोग किया जाता है। जिसे हम किसी ना किसी जनरल स्टोर से खरीदते हैं। आप भी जब Kirana Store Products खरीदने के लिए जाएं तो इसको अपने List में अवश्य रखें।

पास्ता: 1 किलों Pasta महीने भर के लिए काफी रहेगा। क्योंकि यह हर दिन नहीं बनाया जाता। लेकिन फिर भी आप आपने जरूरत के अनुसार ही खरीदे।

  • नूडल्स (Noodles): 500 ग्राम
  • क्विनोआ (Quinoa): 1 Kilogram
  • चपटा चावल (Flattened rice): 600 ग्राम
  • सोया चंक्स (Soya Chunks): 500 ग्राम

 

दूध

भारत के लोग बहुत सारे दूध का उपयोग करते हैं जो कई किस्म के होते हैं। में नीचे आपको एक List दे रहे हैं, आप अपने सुविधा के अनुसार से खरीद सकते हैं-

  • 15 लीटर गाय का दूध
  • 3 लीटर बदाम का दूध
  • 1 लीटर सोया दूध
  • 1.2 लीटर नारियल का दूध
  • 300 मिली दूध की मलाई
  • 800 ग्राम पनीर

 

घर में किराना स्टोर से लिए जाने वाले सामान का लिस्ट

भारत में बहुत सारे लोग अपने लिए कई प्रकार के सामान Kirana Store से खरीदते हैं जिसमें चावल, आटा, चीनी, मसाले और पास्ता आदि। इनके भी कई किसमें घर में उपयोग किया जाता है। चलिए वस्तार से जानते हैं कि कौन सा Products किताना लेना उचित होगा-

  • चावल- हम सभी के घरों में चावल का उपयोग भोजन के रूप में बहुत अधिक किया जाता है। हमारे परिवार (Family) में लगभग 6 लोगों के लिए प्रतिदिन 500 ग्राम चावल (Rice) का उपयोग होता है। आपके भी घरों में इसका उपयोग जरूर होता होगा। महिना में इस हिसाब से हमारे घर 8kg उपयोग होता है जो की Kirana Store से ही खरीदा जाता है।
  • आटा- हम सभी के घरों में आटा का उपयोग भोजन के रूप में जरूर होता है। लगभग 5-8 किलों Aata हमारे घर में उपयोग हर महीने होता है। आपके घर में Members के अनुसार इसका उपयोग होता होगा।
  • दाल और फलियां – हमारे घर में कई किस्मों की दाल और फलियां जैसे मटर, अरहर, मुंग दाल, चने की दाल, उड़द की दाल और राजमा आदि का उपोयग भोजन के रूप में उपयोग में लिया जाता है। ये सभी Kirana Store से ही खरीदा जाता है। लगभग 500 ग्राम से 2 किलों दाल और फलियों का उपयोग हर महिने घरों में होता है।
  • चीनी और गुड़- घर में मिट्ठी चीजों को बनाने के लिए चीन लगभग 1 किलों हर घर में उपयोग में लिया जाता है। जिसके घर में चाय के लिए चीनी का उपयोग होता है उसके घर में लगभग 2 से 3 किला चीनी का उपयोग हो सकता है। बहुत से लोग चीनी की जगह गुड़ का उपयोग करते हैं। यह दोनों ही चीजे Kirana Store से खरीदा जाता है।
  • कॉफी- अगर आपके घर में सद्स्यों की संख्य 6 से अधिक है तो आपके घर में लगभग 200 ग्राम कॉफी की खपत होगी। लेकिन यह डिपेंट करता है कि आपके घर में एक दिन में कितने समय Coffee पी जाती है। अलग-अलग जनरल स्टोर (Kirana Store) पर इसके ब्रांड अलग अलग मिलेंगे। आप अपने सुविधा और पसंद के अनुसार ही खरीदें।

 

किराना स्टोर के सेल को बढ़ाने के लिए 15 प्रकार के सामान को जरूर रखे

Grocery store पर Daily की जरूरतों के अनुसार Products रखाना बहुत ही जरुरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपके Kirana Store का Sale कम हो जायेगा। आजकल बहुत से लोगों को इसकी जरुरत घरों अधिक होता है। बहुत सारे लोग अपने किराना स्टोर (General Store) पर रखने वाले Products का ठीक प्रकार से चयन नहीं करते जिसकी वजह से उनका Sell नहीं हो पाता। जब सेल ही नहीं होगा तो आपका Income कैसे बढ़ेगा।

General Store Business को शुरू करते समय क्या बेचना है, किसी कितनी Demand है। इस पर विचार करना बहुत ही जरुरी है। Store पर Products को रखने के लिए आप जब चयन करेंगे तो आपको उस समय बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में आप Products की Demand  को माहत्व दें। यहां पर हम आपको 15 ऐसे Products के Categories के बारे में बताने वाले हैं जिसके Products की मांग हमेशा किराना स्टोर पर रहता है-

  1. आटा (Flour)
  2. तेल (Oil)
  3. मसाले (Spices)
  4. चीनी (Sugar)
  5. शहद (Honey)
  6. ब्रेड (Bread)
  7. क्लीनिंग प्रोडक्ट (Cleaning product)
  8. साबुत अनाज (Grains)
  9. दाल (Lentils)
  10. पास्ता (Pasta)
  11. सब्जियां (Vegetables)
  12. फल (Fruit)
  13. मखन (Battery)
  14. डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Products)
  15. स्नैक्स (Snacks)

जनरल स्टोर का मतलब क्या होता है?

जनरल स्टोर का मतलब एक ऐसी दुकान से होती है जहां से आप हर प्रकार की जनरल उपयोग की जाने वाली सामान को खरीद सकते हैं जैसे – आट, चावल, दाल, मसाले, दूध, साबून, शैम्पू, हेयर ओईल, किचन के सामान, आदि। यदि आप कोई general store चला रहे हैं तो आप हमेशा उन चीजों को नोटडाउन करते रहे जिसकी डिमांड लोग आपसे कर रहे हैं। फिर उसके बाद आप उन चीजों को जनरल स्टोर पर रखें। ऐसा करने से लोगों के बीच में आपकी जनरल स्टोर फेमस होनी शुरू हो जायेगी।