
No.1 Direct Selling Company – Vestige
भारत का नम्बर 1 डारेक्ट सेलिंग कंपनी – वेस्टीज
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत का नम्बर 1 डारेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है। यदि आप यह नहीं जानते तो मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं। भारत का नम्बर 1 डारेक्ट सेलिंग कंपनी इस समय वेस्टीज है। चौक गयें ना। जानते हैं Vestige ही क्यों है India’s No.1 Direct Selling Company. चलियें हम आपको बताते हैं। वेस्टीज के बेहतरीन प्रोडक्ट्स और इसकी उत्तम क्वालिटी की वजह से यह भारत ही नहीं विदेशों में भी अपना डंका गाढ़ चुका है। दुबई जैसे अमीर सेखों के देश में भी Vestige कभी तेजी से फैलता जा रहा है और इसके पीछे सिर्फ एक कारण है, वह इसका बेहतरीन मैनेजमेंट और उत्तम क्वालिटी का Products।
दोस्तों कोई भी कंपनी का प्रोडक्ट्स महंगा और सस्ता होने से नहीं बिकता। बिकता है तो उत्तम क्वालिटी के दम पर। Vestige का प्रोडक्ट्स उत्तम क्वालिटी का है इसलिए ही यह India’s No.1 Direct Selling Company. मान लीजियें कि आपने एक बार सस्ता प्रोडक्ट्स खरीद लिया और उसका उपयोग करने के बाद आपको पता चले ये प्रोडक्ट्स किसी काम का नहीं है तो क्या आप उसे खरीदेंगे। मेरे ख्याल से नहीं। जो प्रोडक्ट्स उत्तम क्वालिटी का होता है वह चाहे महंगा हो या सस्ता बार-बार बिकेगा। Vestige Products न तो ज्यादा मंहगा है और न ही ज्यादा सस्ता यह तो सिर्फ आपको उस दाम पर मिलता है जिसे आप अफोर्ड कर सकते हैं।
भारत में बहुत सी नई Direct Selling Company खुल चुकी है जो यह कहकर अपने प्रोडक्ट्स को बेच रही है कि हमारे प्रोडक्ट्स सस्ते हैं औरों के मुकाबले। बहुत से लोग उनके जाल में फस भी जा रहे हैं लेकिन कुछ ही महीनों में उनको पत चल जा रहा है कि उनके सस्ते प्रोडक्ट्स वेस्टीज के मुकाबले कुछ भी नहीं। ऐसी बहुत सी कंपनियां खुल भी रही है जल्दी और बंद भी हो जा रही है। हम तो आज के युवाओं से यही कहेंगे कि ऐसे कंपनी के चक्कर में न आये। पहले उनके बारे में ठीक से पता करें और कुछ न समझ में आये तो हमसे सम्पर्क करें। हम आपको बतायेंगे कि वो कंपनी सही है या फ्रोड।
No. 1 डारेक्ट सेलिंग वेस्टीज (No.1 Direct Selling Company: Vestige)
दोस्तों नीचे कुछ रोमांचक डेटा दिया जा रहा है जो सिद्ध कर देगा कि क्यों है Vestige India’s number 1 direct selling company –
- विश्व स्तर पर सक्रिय वितरक 3% Vestige से हैं
- सक्रिय 5% वितरक एशिया में वेस्टीज के हैं
- MLM में 50% सक्रिय वितरक भारत में वेस्टीज से हैं
- 10 लाख सक्रिय वितरक Vestige में 30 वर्ष से कम हैं
- 1 लाख सक्रिय distributors 60 वर्ष से अधिक आयु
- 3 लाख सक्रिय महिला वितरक है
- 2019-20 में प्रति वर्ष 10 लाख कमाने वाले युवा 51 हैं
- New Development जो बहुत जल्द देखने को मिलेगा!
- One to One या Group के आधार पर हर महीने Area Sales Manager के साथ क्राउन एंड एबव का अनिवार्य बैठक होगी
- गुड़गांव और नोएडा में नये शाखा कार्यालय और VBD Store को बहुत जल्द देखेगे
- 60 PV पीवी Consistency offer और 100 PV Offer
- नए शामिल होने के वाले distributor can also avail consistency offer in multiple invoice
- विश्व स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन पर्सनल केयर प्राकृतिक नई श्रेणी।
- थाईलैंड की यात्रा जारी है। थाई दूतावास ने हरी झंडी दे दी है। साथ ही वेस्टीज इस यात्रा में थाईलैंड में व्यवसाय खोलने जा रहा है।
- कुछ स्तर के ऊपर के Leaders बहुत जल्द कंपनी के Factory का दौरा करेंगे।
- Vestige दुनिया में इस समय 30 रैंक पर है लेकिन जिस तरह से Vestige कंपनी की रफ्तार बढ़ रही है, वह शायद इस साल दुनिया में 20 की Ranking पर पहुंच जायेगा।
- कंपनी कदम उठा रही है, क्रॉस स्पॉन्सरिंग करते हुए पाए जाने पर टर्मिनेशन हो सकता है।
- जल्द आने आले मोबाइल ऐप में कुछ रोमांचक फीचर
- दिसम्बर 2020 में एमएलएम उद्योग में इतिहास बनाने जा रहा है ….. सीढ़ी चढ़ने के लिए तैयार हो जाइए …
वेस्टीज को जानने और समझने के लिए अन्य आर्टिकल:
- वेस्टीज बिजनेस एंड मार्केटिंग प्लान 2020
- माई वेस्टीज की जानकारी
- वेस्टीज प्रोडक्ट्स लिस्ट 2020
- वेस्टीज PDF File फ्री डाउनलोड
- वेस्टीज फ्लैक्स ऑयल कैप्सूल
- वेस्टीज स्पिरुलीना कैप्सूल
- वेस्टीज नोनी कैप्सूल
- वेस्टीज सी-बक्थोर्न कैप्सूल
- वेस्टीज से रोगों को ठीक करने का उपाय
- Vestige क्यों ज्वाईन करना चाहिए?
- वेस्टीज, एक कैरियर विकल्प
- VESTIGE है तो लाखों हर महीने कमाना मुमकिन है!
- क्या आप लाखों रुपये हरके महीना पार्ट टाइम में कमाना चाहते हैं – जाने कैसे
- कैसे करें वेस्टीज पोज का उपयोग
Vestige Articles:
- All About Vestige Marketing Pvt Ltd
- Ayurveda | India’s Gift to the World – Vestige Ayusante
- How to Start Vestige Business?
- Vestige FAQs | Frequently Asked Questions & Answers about Vestige
- Vestige Marketing is Best than Other Marketing
- Vestige Offer: Monthly Offers
- Vestige PDF Download in Hindi and English
- Vestige Shop, Wish you Wellth
- Vestige tips to change your life
- What is vestige and how to make money from it?
- If VESTIGE, earning millions every month is possible!
- Vestige, Wish you wellth
- VESTIGE: Best Career Options for you
- Why Join Vestige?
- Some unique things related to Vestige
- Vestige Director: Satendra Gupta, Dyvamic Leader
- Vestige Dynamic Leader Ankush Dubey
- Vestige Dynamic Leader Mrs. Indu Singh
Vestige Registration
यदि आप वेस्टीज से जुड़कर लाखों रूपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो संपर्क करें। वेस्टीज Join करके आप अपने हरेक सपने को पूरा कर सकते हैं। वेस्टीज बिजनेस में क्या करना है और कैसे रूपये कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे, तो देर किस बात की, आज ही वेस्टीज Join करें।Vestige Marketing Pvt. Ltd.
Whatsapp and Mobile No. : 7835916741

If you liked this post and you want to get latest information about Vestige Marketing, then please like and share follow this Facebook page. Thank you!
More Stories
लाखों रूपये कमाना असान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं
How to use Vestige POS App? | कैसे करें वेस्टीज पोज का उपयोग
Part Time Jobs in Delhi