
Vestige ID Activation in Hindi
Vestige Team Leader के लिए आवश्यक सूचना
जिनकी भी Vestige में ID बन गई है वह अपने ID पर First Time अपनी जरूरत के अनुसार प्रोड्क्ट्स खरीद लें ताकि आपकी Vestige ID लाईफ टाईम के लिए Activate हो जाये अथार्त आपकी Vestige ID Activation पूरी हो जायें। यदि एक महीने से पहले ID एक्टिवेट नहीं होती है तो वह Vestige मैनेजमेंट के द्वारा डिलीट कर दी जाती है। यदि आपकी डिलीट हो गई है तो दुबारा ID बनवाने के लिए आप हमसे सम्पर्क करें।
वेस्टीज आईडी एक्टिवेट करने के लाभ
- जब आप आपने वेस्टीज आईडी को एक्टिवेट करते है तो आपके द्वारा किये गये हर महीने के बिजनेस के आधार पर आपका इंकम हर महीने के 10 तारीख को आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाता है।
- जैसे ही आप वेस्टीज आईडी को एक्टिवेट करते हो आप वेस्टीज के परमानेंट सद्स्य बन जाते हो।
- आईडी एक्टिवेट होने के बाद यदि आप बिजनेस करते हुए ब्रोंज डारेक्टर बन जाते हैं तो आपकी वेस्टीज के ग्लोबल टर्नओवर पर हिस्सेदारी तय हो जाती है और उसमें से हर महीने आपको इंकम मिलने लगती है, जो कि आपके बिजनेस के आधार पर तय होता है।
- जब आप वेस्टीज आईडी को एक्टिवेट करते है तो वह लाईफ टाईम के लिये एक्टीवेट हो जाता है अथार्त आपको कभी भी आईडी को रिन्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ती।
- वेस्टीज आईडी जैसे ही एक्टिवेट हो जाती है वैसे ही वेस्टीज के सभी लाभ आपको मिलने शुरू हो जाते हैं।
- वेस्टीज आईडी एक्टिवेट करने के लिए केवल 30PV की जरूरत होती है अथार्त लगभग 1200 रुपये की खरीदारी करते ही आपकी आईडी लाईफ टाईम के लिये एक्टिवेट हो जाती है।
Vestige ID को कैसे Activate करें (Vestige ID Activation)-
1. Vestige के दुकान पर जायें और दुकानदार से Vestige का ऑर्डर फॉर्म मांगे।
2. ऑर्डर फॉर्म पर आप अपना Vestige ID नम्बर और नाम लिख दें।
3. इसके बाद ऑर्डर फॉर्म पर दी गई प्रोडक्ट्स के सामने पेन से निशान लगा दें।
4. फिर यह ऑर्डर फॉर्म दुकानदार को दें। वह दुकानदार आपको आपका प्रोडक्ट्स देगा और साथ में ऑर्डर का पक्का बिल भी।
5.ऑर्डर बिल की एक बार जांच कर लें कि क्या उस पर आपका Vestige ID नम्बर और नाम लिखा है कि नहीं।
6. ऐसा करने पर आपका Vestige ID लाईफ टाईम के लिए Activate हो जायेगा।
अपने एरिया में Vestige के दुकान का पता कैसे लगायें-
1. सबसे पहले आप Vestige के App को ओपन करें।
2. आपके स्क्रीन पर कुछ बटन ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिसमें आपको Branches नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा।
3.इस Branches के बटन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपना देश और स्टेट सिलेक्ट करें, फिर District Level Contact Point Detial पर क्लिक करें।
5. ऐसा करने पर दुकान का नाम और उसका Detial दिखने लगेगा।
6. अब आपने एरिया का दुकान ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
7. फिर उस एरिया के दुकान पर जाये और First Time अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट्स खरीदकर अपने Vestige ID को Activate कर लें।
Vestige ID को कैसे करें ऑनलाईन Activate (Vestige ID Activation) –
1. सबसे पहले आप Vestige POS App को Open कर लें।
2. आपके स्क्रीन पर कुछ बटन ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको Order बटन दिखाई दे रहा होगा। इस बटन पर क्लिक करें।
3. इसे बाद अपने एरिया का Address लिखने का ओपशन दे रहा होगा, यदि आपके एरिया का Address ठीक है तो ऐसे ही रहने दें नहीं तो उसे चेंज कर लें।
4. फिर नीचे दी गई ORDER बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप से Alternate Mob. No. मांगा जायेगा। यदि आपके पास है तो लिख दीजिये नहीं तो खाली छोड़कर Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
5. आपके सामने Vestige सारे प्रोडक्ट्स की कैटेगरी खुल जायेगी। जिस भी कैटेगरी का प्रोडक्ट्स खरीदना है उस पर क्लिक करें।
6. Example के लिए मान लिया कि मुझे Health Food लेना है तो मैं Health Food के बटन पर क्लिक करूंगा।
7. जो जो प्रोडक्ट्स लेना है उसके सामने के + बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे दी गई Proceed बटन क्लिक करें।
8. आपके सामने आपके द्वारा चुनी गई प्रोडक्ट्स, उसके पोइंट वैल्यू, Price दिखाई देगा। जांच करें कि Vestige POS App के द्वारा 1000 रुपये से अधिक की Billing करनी हैं।
9. इसके बाद VIEW PROMOTION & Vouchers बटन पर क्लिक करें और दिखाई दे रही जो भी Gift Vouchers आपको अच्छा लगे उस पर क्लिक करकें Proceed बटन क्लिक करें।
10.इसके बाद वह फिर से आपको पहले वाले चुने गये प्रोडक्ट्स पेज पर ले जायेगा। यहां पर आप Proceed बटन क्लिक करें।
11. फिर Onlne Payment लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा, उसके सामने Price पर क्लिक करें आपका टोटल Price आ जायेगा।
12. इसके बाद PLACE ORDER क्लिक करें।
13. Order कम्पलिट होते ही आप Vestige POS App के होम पेज पर आ जायेंगे। यहां पर आप Order का Payment करने के लिए दी गई My Order बटन पर क्लिक करें।
14. ऐसा करने पर आपको आपका Order दिखने लगेगा और उसी के सामने एक छोटा सा Check Box का बटन दिखाई दे रहा होगा।
15. इस Check Box पर क्लिक करें। ऐसा करने पर सबसे उपर एक Green Color का Pay बटन दिखाई दे रहा होगा और उस पर आपके Order का Price। इस बटन पर क्लिक करके आप Onlne Payment कर दीजिये।
16. Onlne Payment होते ही आपका Vestige ID लाईफ टाईम के लिए Activate हो जायेगा।
Note: आप वेस्टीज के वेबसाईट shop.myvestige.com के द्वारा भी प्रोडक्ट्स को खरीदकर अपनी आईडी को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Vestige की कुछ अन्य जानकारियों के लिये नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करें और वेस्टीज के बारे में जाने और समझे कि कैसे आप भी लाखों रूपये पर महीना कमा सकते हैं।
Vestige की अन्य जानकारियां:
- वेस्टीज मार्केटिंग प्लान
- क्या आप लाखों रुपये हर महीना पार्ट टाइम में कमाना चाहते हैं?
- वेस्टीज: सुपर सक्सेस मार्केटिंग प्लान
- वेस्टीज प्रोडक्ट्स रेट लिस्ट
- वेस्टीज के सभी दुकान और स्टोर
More Stories
My Vestige: Best Career Option for you
Vestige, Wish you wellth
Ok Life Care Business Plan