
उड़ान अक्सर उंची वह भरता है जिसकी सोच उंची होती है!
Vestige Business Plan
वेस्टीज मार्केटिंग प्लान जैसा कोई और मार्केटिंग नहीं
“उड़ान अक्सर उंची वह भरता है जिसकी सोच उंची होती है!“ – VK Singh
नेटवर्क मार्केटिंग प्लान हो तो वेस्टीज जैसा वर्ना न हो, जाने क्यों ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं। दोस्तों आप लोग घर में बहुत सारी वस्तुओं का इस्तेमाल करते होंगे जो किसी न किसी दुकान से ले रहे होंगे। क्या वह दुकानदार ने कभी आप से कहा कि मैं आपको 10 से 20 प्रशेंट डिस्काउंट दे देता हूं, या कभी उसने कहा कि इसके साथ साथ आपको Income करने का साधन भी देता हूं नहीं। लेकिन यदि आप Vestige Join करते हैं तो यहां पर आपको आमदनी करने का साधन भी मिलेगा और इसके साथ साथ आपके सभी परिवार का Health भी ठीक बना रहेगा। तो है न वेस्टीज (Vestige Business Plan) एक बेहतरीन नेटवर्क मार्केटिंग।
Part Time or Full Time Jobs in Vestige Marketing Pvt. Ltd., Free Joining, No investment, Earn 1 lac Per Month.
WhatsApp & Call Now: +91 8368985305
दोस्तों Vestige Marketing is Best than Other Marketing ये हम नहीं कह रहें, जब आप करके देंखेंगे तो आप खुद कहेंगे क्योंकि यह है ही इतना अच्छा कि आपको यह महसूस होने लगेगा।
Vestige Business Plan(वेस्टीज बिजनेस प्लान):
प्रतिदिन उपयोग होने वाले Products जो हरके व्यक्ति के परिवार में उपयोग होता है जो लगभग इस प्रकार है- 1 महीने की औसतन।
टूथपेस्ट (100g+100g Toothpaste): 2×65=130
टूथब्रश (1 Toothbrush) : 1×52=52
चाय (250g+250g Tea): 1×107=107
तेल (2lt Cooking Oil): 395
सोप (4 Shop): 4×35=140
शैम्पू (200ml Shampoo): 1×163=163
हेयर आयल (200ml Hair Oil): 1×165=165
क्रीम (50g Cream): 1×169=169
कुल =1321/-रुपये
सोचिये की यह Products हम जन्म से आज तक किसी न किसी दुकान से लेते आये हैं लेकिन हमे बदले में आज तक कुछ मिला नहीं यहाँ तक की अच्छी गुणवक्ता की उत्पाद भी। दोस्तों Vestige कहती है कि आप सिर्फ अपने दुकान बदले और सामान वही ख़रीदे जो आज तक लेते आये हैं और आप इस सामान के बारे में औरो को भी बताये। इससे होगा की आप साल भर के अंदर लाख रूपये 1 महीने में कामना शुरू कर देंगे।
वो कैसे?
आइये बताते हैं-
आप अपना एक अकाउंट वेस्टीज में बना लिजिए इसके बाद आप अपने नेचे की लाईन में इस पकार 6 व्यक्ति को जोड़े-
1 2 3 4 5 6
पहले महीने
पहले महीने
आप ख़रीदे 1321/- सामान
6 लोगो ने 1321×6=7926
कुल=1321+7926
जिसकी BV निकालेंगे तो 5548होता है।
जिससे आप फ़ास्ट 8% में आ जाते हो
आपको लगभग 1000रूपये का products कंपनी की तरफ से मिल जाता है।
लगभग 60 रूपये का स्वयं की कमीशन
120रूपये की ग्रुप की कमीशन
कुल=1000+60+120=1180
तो इस तरह से 1180 रुपये पहले माह की आमदनी हो जाती है।
यह क्रम आगे ऐसा ही बनेगा तो 12 महीने बाद माह की आमदनी 1 से 2 लाख होगी।
सोचना आपको है कि आप आज भी वही जिंदगी जीना चाहते हो या बेहतर।
दोस्तों। दुनिया तेज गती से बढ़ रही है और इसके साथ साथ हमें अपने सोच को बदना होगा नहीं तो दुनियां हमें पीछे छोड़ देगी। इसलिए दुनियां जिस गति से बढ़ रही है हमें भी उस गति से बढ़ना चाहिए तभी हम समृद्ध और शक्तिशैली बन पाएंगे।
तो दोस्तों हमारा Vestige Business Plan आपको कैसा लगा इसके बारे में आप हमें बतायें। धन्यवाद!
Wish You Wellth!
वेस्टीज की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – My Vestige
वेस्टीज को Join करने का पहला तरीका :
Vestige कंपनी को join करने के लिए अपना आधार कार्ड य वोटर आईडी या कोई आईडेंटी प्रुफ, एक नोमनी नेम और नोमनी का जन्म तिथि, फोन नं. हमें इस whatsapp no. 8368985305 पर भेजे आपकी वेस्टीज आईडी बना दी जायेगी। जिसका Information आपके द्वारा दी गई फोन नं. पर आ जायेगा। इसके साथ साथ आपके इस व्यवसाय को बढ़ाने में पूरी मदद भी की जायेगी।
Vestige Articles:
- All About Vestige Marketing Pvt Ltd
- Ayurveda | India’s Gift to the World – Vestige Ayusante
- How to Start Vestige Business?
- Vestige FAQs | Frequently Asked Questions & Answers about Vestige
- Vestige Offer: Monthly Offers
- Vestige PDF Download in Hindi and English
- Vestige Shop, Wish you Wellth
- Vestige tips to change your life
- What is vestige and how to make money from it?
- If VESTIGE, earning millions every month is possible!
- Vestige, Wish you wellth
- VESTIGE: Best Career Options for you
- Why Join Vestige?
- Some unique things related to Vesties
- India’s No.1 Direct Selling Company
- Vestige Director: Satendra Gupta, Dyvamic Leader
- Vestige Dynamic Leader Ankush Dubey
- Vestige Dynamic Leader Mrs. Indu Singh
More Stories
The Truth to Secure Life | Business or Scam
Vestige Products Price List in India 2021 | PV, DP, BV & MRP Price
General Store Items List