Skip to content

Blog Se Earning Kaise Kare

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको blog से पैसे कमाने का 10 तरीका बताने वाला हूं। जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ें। Blogging Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आजकल बहुत सारे लोग blog से पैसे कमा रहे हैं और कमाना भी चाहते हैं। बहुत से लोग अक्सर Google, Bing या दूसरे अन्य Search Engine पर blog se earning kaise kare और अन्य पैसे कमाने के तरीके सर्च करते रहते हैं। तो चलिए देखते हैं कि ब्लोग से कैसे पैसे कमाया जा सकता है। आईये सबसे पहले जानते हैं कि blog से पैसे कमाने का कौन-कौन से तरीके हैं। आप अलग-अलग कई तरीकों के माध्यम से blogging करके पैसे कमा सकते हैं। इस article में हम आपको 10 ऐसे तरीके बतायेंगे जिसको द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं।

 

ब्लोगिंग करके पैसे कमाने का 10 तरीका

नीचे ब्लोग से पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में चर्चा की जा रही है। यदि आपके पास कोई blog या website है। आप अपने blog या website का digital marketing करना जानते हैं और उसका search engine optimization करते हैं तो आप जल्द ही नीचे बाताई जा रही इन 10 तरीकों को अपनाकर पैसे कमा सकते हैं।

 

Google Adsense के द्वारा पैसे कमाना

ब्लोग पर Adsense लगाकर पैसे कमाना बहुत ही साधारन तरीका है। आजकल बहुत से लोग अपने ब्लोग या वेबसाइट पर Adsense द्वारा विज्ञापन लगाकर पैसे कमा रहे हैं। Adsense गुगल कंपनी का एक Advertisement platform है। जहां पर आप अपने ब्लोग या वेबसाईट को रजिस्टर कर सकते हैं।

आपके द्वारा गुगल पर Adsense का Register करने के बाद, गुगल आपके ब्लोग या वेबसाइट को चेक करता है। वह यह चेक करता है कि क्या आपका ब्लोग उनके सारे टर्म्स और कंडिशन को फोलो करता है। यदि आपका वेबसाइट या ब्लोग उनके अनुकूल होता है तो आपको वे Adsense का अपरुवल दे देते हैं।

Adsense का अपरुवल मिलने के बाद, गुगल आपको ब्लोग या वेबसाइट पर एड चलाने के लिए कुछ कोड देगा। उस कोड को आप अपने वेबसाइट पर लगा दें। ऐसा करने के कुछ समय बाद ही आपके वेबसाइट पर गुगल द्वारा एड दिखना शुरू हो जायेगा।

जब कोई व्यक्ति आपके ब्लोग या वेबसाइट को देखता है तो उसे भी कुछ एड गुगल द्वारा दिखाई जाती है। यदि वह व्यक्ति उस एड पर क्लिक कर देता है तो गुगल उस एड की कमाई का कुछ प्रतिशत रखकर आपको कमीशन के रुप में इंकम देता है। गुगल किताना प्रतिशत आपको Adsense से इंकम देता है यह हम गुगल के Adsense वाली वेब पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं। Adsense की तरह ही पैसे कमाने के लिए कुछ अन्य विकल्प भी है जैसे Meidanet, Ad Now, Propellerads आदि। इनका भी उपयोग करके आप आसानी से पैसें कमा सकते हैं।

 

Direct Ad से पैसे कमाना

यदि आप अपने ब्लोग पर Direct Ad के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पर Direct Ad देने वाली company एक अच्छा खासा income देगी। इस पर Adsense की तरह किसी और को कोई commission भी नहीं देना पड़ेगा। Ad का सारा रिवेन्यू केवल आपको मिलेगा। कंपनी से Ad देने के लिए पैसे का deal आप अपने मुताबिक कर सकते हैं। इस प्रकार के तरीके को 3rd Party Ad Services भी कहा जाता है। लेकिन यह काम Adsense जितना आसान नहीं है। इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आपको prospecting करनी पड़ेगी। ऐसे लोगों को ढूंढना पड़ेगा जो आपके website या blog पर advertise देने के लिए तैयार हो। इसके लिए आपको advertiser को समझाना होगा कि आपके website या blog पर बहुत अधिक traffic है जो उनके business के growth को बहुत अधिक बढ़ा देगा।

 

Sponsored Ads के द्वारा इंकम करना

Sonsership Ad से पैसे कमाएं। यदि आपका ब्लोग बहुत अधिक popular है और उस पर बहुत अधिक traffic है। लोग आपके कंटेंट को पसंद कर रहे हैं तो आप अपने blog से संबंधित Sonsership Ad लेकर बहुत अच्छा income प्राप्त कर सकते हैं। Sonsership Ad लेने के लिए कुछ चीजे ध्यान रखना चाहिए। आप अपने blog या website में contact page बानाए। ताकि लोग आप से contact कर सकें और आपको Sonsership Ad दे सकें। कुछ लोग Guest Blog का offer भी आपको देंगे। यह भी एक तरह का Sonsership Ad या article होता है।

 

Paid Review लिखकर पैसे कमाएं

Paid Review अपने आप में नेगेटिव सा लगता है। लेकिन आपने किसी का products या services का उपयोग किया है। आपको वह products या services पसंद आ रहा है तो उसके बारे में Review लिखने में कोई बुराई नहीं है। आप अपने blog से संबंधित कंपनियों से बात करके उनके products का Review लिखकर उनसे अच्छा खासा इंकम कमा सकते हैं। Review लिखते समय एक बात ध्यान रखें कि आपको उस product या service की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जिसके बारे में आप Paid Review लिख रहे हैं।

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाना

आज लाखों लोग Affiliate Marketing Marketing से पैसे कमा रहे हैं। यहां पर आपको एक बात दें कि Adsense से पैसे कमाना और Affiliate से पैसे कमाने में बहुत अधिक अंतर है। Adsense से आप pay per click के आधार पर पैसे कमाते हैं जबिक Affiliate में आप एक ही click पर बहुत अच्छा income प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आजकल बहुत सारे लोग Adsense से आधिक Affiliate द्वारा पैसे कमा रहे हैं।

 

Ebook Selling के द्वारा पैसे कमाएं

खुद का Ebook बेचकर पैसे कमाएं। यदि आपको किसी topic पर अच्छी जानकारी है तो आप उस जानकारी को एक Ebook में बदले और अपने ब्लोग के माध्यम से उसे बेचकर पैसे कमाएं। लेकिन इसके लिए आपके ब्लोग पर बहुत अधिक ट्राफिक होना चाहिए। लोगों को आपका Ebook भी पसंद आना चाहिए। हां एक बात और उसका प्राईस affordable होना चाहिए तभी आपका Ebook ज्यादा से ज्यादा सेल होगा।

 

खुद बनाया उत्पाद बेचकर पैसा कमाएं

यदि आपके blog या website पर अच्छी traffic है तो आप खुद का उत्पाद वहां से सेल करके पैसे कमा सकते हैं। आप ऐसे उत्पाद का निर्माण करें जिसका मार्केट में बहुत अधिक डिमांड हो। उसका प्राईस affordable रखें।

 

अपना खुद का ऑनलाइन पाठ्यक्रम बेचकर पैसा कमाएं

यदि आप में कोई skill है या आप लोगों को किसी चीज की training दे सकते हैं तो उसका video course बनाए। फिर उसे blog या website के माध्यम से सेल करके पैसे कमाएं। याद रखें आपका video course ऐसा होना चाहिए जो लोगों को आसानी से समझ आए। वह इतना अच्छा होना चाहिए जिसका लोग खुद ही advertisement करने लगें।

 

Freelance Services से पैसे कमाना

यदि आप कोई ऐसा कार्य जानते हैं जिसको Freelance करके पैसे कमाया जा सकता है तो आप उसके बारे में अपने blog या website पर लिखें। लोगों को अपने service के बारे में बातएं। फिर उनको Freelance Services उपलब्ध करके रुपये कमाएं। यह पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। आजकल लोग २ से ३ घंटे का Freelance Services online देकर बहुत अच्छ इंकम कर रहे हैं। यह इंकम लाखों रुपये महीना भी हो सकती ही। आप जितना अधिक Freelance Services पर प्रतिदिन कार्य करेंगे उतना अधिक रुपये कमा सकते हैं।

 

ब्लोग से अच्छी नौकरी पाना

ब्लोग आपको एक अच्छी नौकरी भी दिला सकता है। आपको सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन यह सत्य है। ब्लोग के माध्य से अच्छी नौकरी पाने के लिए आप अपने blog पर अपनी profile और resume बनायें। उसको digital marketing के माध्यम से Promote करें। ऐसा करने से आपकी profile या resume बहुत से अच्छी companies तक पहुंच जायेगी। जिससे आपको अच्छी नौकरी भी मिल सकती है।

नीचे दी जा रही वीडियों को देंखे और विस्तार पूर्वक जानते कि कैसे आप ब्लोग या वेबसाइट से असानी से पैसे कमा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा लेख अच्छा लगा तो इसे like और share करना ना भूलें। धन्यवाद।