Skip to content

Readymade Garment Business in Hindi

Readymade Garment Business

गारमेंट्स उद्योग

Readymade Garment Business

मानव  जीवन के लिए भोजन एवं घर के बाद, कपड़े सबसे जरूरी है। आज का दौर परिवर्तन का दौर है। फैशन में परिवर्तन भी बहुत तेजी से हो रहा है। आज के समय में तो यह रेडीमेड कपड़ों (Readymade Garment) के पहनने के लिए Fashion बन गया है, व्यक्तिगत रूप से सिलवाया कपड़े पहनने के लिए पहले था। यह एक Dukan में जाओ और वह / वह क्या पसंद का चयन करें और अभी इसे पहनने के लिए आसान है। Readymade Yug के दौरान, एक शर्ट टुकड़ा चयन करें और इसे सिलवाया मिलता है और कपड़ों के लिए प्रतीक्षा करने के लिए एक और Dukan पर जाने के लिए एक General Store पर जाने के लिए कोई आवश्यकता नहीं है।

 

रेडीमेड कपड़े (Readymade Garment)

आज के समय में रेडीमेड कपड़े (Readymade Garment) थोक निर्मित कर रहे हैं और इसलिए यह व्यक्तिगत आधार पर लोगों की तुलना में सस्ता है।  Readymade Garment business उन लोगों के लिए एक  Profitable business हो सकता है, जिन्होंने Fashion Designing आदि विषयों की पढाई की हो। किन्तु यदि शुरू में इस Business को survival business की तरह करना हो तो कोई साधारण आदमी भी इस Readymade Garment Business को शुरू कर सकता हैं।

Fashion Designing आदि विषयों की पढाई की पढाई किये हुए Entrepreneur जहाँ शहरों में रहने वाली जनता की कपड़े सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करेंगे। वहीं, Tailor अथवा साधारण व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की कपड़े सम्बन्धी जरूरतों को Readymade Garment Business के माध्यम से पूरा करते हैं।

Readymade Garment Business क्या है?

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस (Readymade Garment Business) से हमारा आशय उस प्रक्रिया से है जिसमे कोई उद्यमी Entrepreneur कपड़े को अनेक प्रकार के पहनावे जैसे कमीज, कोट, पेंट इत्यादि में बदलाव करके अपने Customers को Sale करता है | ये Readymade Garments Tailoring की तर्ज पर किसी व्यक्ति विशेष की Measurement लेकर तैयार नहीं किए जाते हैं। बल्कि इनका निर्माण Manav Shastra का अध्ययन के बाद एक प्रचलित तरीके में होता है।

 

Business Scope in Readymade Garment in Hindi:

इस संसार में रोटी, कपड़ा और मकान तीन ऐसी जरूरी वस्तुएं हैं जो किसी भी मनुष्य को जीने के लिए अवश्य चाहिए ही चाहिए। हर एक मनुष्य के अनुसार कपड़े का आकार, स्वरूप, प्रकार, गुणवत्ता आदि अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन बिना कपड़ों के मनुष्य का जीना असंभव है।  Readymade Garment Business एक ऐसा ही Business है जिसमें रचनात्मकता की जरूरत पड़ सकती है |

चूंकि आज के समय में लोग एक-दूसरे की प्रकृति का पता उसके पहनावे से लगा देते हैं | इस Readymade Garment business को आरंभ करने वाले Entrepreneur को एक बात का ध्यान अवाश ही रखना चाहिए कि वर्तमान समय में लोग कौन सा पहनावे को पसंद कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि जैसे-जैसे लोगों जीवन स्तर में सुधार होता है, तब तब उनकी पहनावे में भी बदलाव आता जाता है।

उद्यमी लोगों के पहनावे की आदतों का गहन अध्ययन करके कोई भी नया design discover कर उसको Market में उतार सकता है। चूँकि Readymade garment business मनुष्य जीवन शैली के अत्यधिक महत्वपूर्ण business है, इसलिए मेरे हिसाब से इस बिज़नेस के business scope पर प्रकाश डालने की आवश्यकता ही नहीं हैं।

 

Raw Materials for Readymade Garment:

आज हमारे देश में कपड़ो का व्यापार या Readymade Garment का Store बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ Business है। इस Business में व्यापारी के लिए कपड़ो में बहुत अधिक Margin होने के कारण व्यापारी को इसमे लाभ के अवसर बहुत ही ज्यादा होते है। रेडीमेड गारमेंट उद्योग (Readymade Garment Udyog) हमारे देश में एक प्रमुख उद्योग है। कपड़ों के दो प्रकार मुख्य रूप से कर रहे हैं, एक प्राकृतिक है और अन्य synthetic है। कपास, रेशम, ऊन आदि प्राकृतिक कपड़े और polyester के अंतर्गत आता है, आदि nylon synthetic fabrics के नीचे आता है। रेडीमेड गारमेंट उद्योग लगाने हेतु अगर देखा जाय तो मुख्य Raw material बिना सिला हुआ कपड़ा है| लेकिन इसके अलावा भी कुछ और raw materials की जरूरत पड़ती है। जिनका जिसका विवरण निम्नांकित है |

  • कपड़ा (Cloth)
  • धागा (Thread)
  • बटन (button)
  • Zip
  • Packaging Material
  • Bakram

रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए आवश्यक मशीने

Machinery and equipments required for readymade garment:

रेडीमेड गारमेंट उद्योग लगाने हेतु निम्नलिखित मशीनों की आवश्यकता होती हैं-

1. सिलाई मशीन (Sewing Machine)

सिलाई मशीन (Sewing Machine) Readymade garment business के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण सामान है। Sewing Machine का उपयोग कपड़ो को सीलने के लिए किया जाता है। आज Market में Baazar में सभी तरह के जैसे हाथों से चालित, पैरों से चालित और Automatic sewing machine आसानी से  उपलब्ध हैं। इस business से जुड़ा कोई भी उद्यमी अपने Readymade garment business के लिए अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी Machine को खरीद सकता है।

2. Over lock Machine

एक Over lock Machine एक प्रकार का sewing machine होती है। समान्यतः एक overlock sewing machine कपड़ों के किनारों को काट देती है, क्योंकि वे बिना कटर के बने होते हैं। कहने का आशय यह है कि Over lock Machine का प्रयोग कपड़े के किनारों पर किया जाता है। आमतौर पर Over locking को over edging, merrowing अथवा Serging के नाम से भी जाना जाता है।

3. Button hole machine

कपड़ों में Button लगाने के लिए इस machine का इस्तेमाल किया जाता हैं। Button Hole Machine की सहायता से Button के छेद बनाये जाते हैं

4. Linking Machine

इस मशीन का इस्तेमाल कपड़े की बाहें और कॉलर आदि बुनने हेतु किया जाता है।

5. Fashion Maker

आज के समय में Fashion Maker का उपयोग कपड़ों की Embroidery करने के लिए और Fashion सम्बन्धी कई प्रकार की अन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है।

6. Electric Iron

Readymade Garment Business में इसका उपयोग तैयार कपड़ो में Press करने के लिए किया जाता है।

7. Fusion Maker

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में Fusion का अर्थ होता है एकीकरण अर्थात मेल कराना। इस Business में कपड़े तैयार करने के लिए कई कपड़ों के ऐसे भाग होते हैं जिनकी कटाई अलग अलग की जाती है | और बाद में उनको किसी एक जैसे कॉलर और स्लीव के आकार में ढाल दिया जाता है।

8. Working tables

रेडिमेड गारमेंट business में working table से तात्पर्य उस मेज से होता हैं जिसमे कटाई करने हेतु कपड़ो को फैलाते हैं।

9. Working tools

Working tools में जैसे निशान लगाने के लिए चाक अथवा पेन्सिल और माप लेने हेतु इंच टेप आदि उपकरण आते हैं।

 

Must Read: बिना इन्वेस्टमेंट रोज पैसे कैसे कमाएं

 

परिधान की निर्माण प्रक्रिया

वैसे तो एक normal level पर Readymade garment business करने के लिए इसकी Manufacturing विधि अत्यंत ही Saral है। किन्तु यदि आप एक बड़े स्तर पर Readymade garment को करना चाहते हैं हो तो उद्यमी को कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखता है ताकि एक उच्च स्तर के Garment  को तैयार किया जा सके।

Garment Industry में हाथ आजमाने के लिए सबसे पहले उद्यमी को Garment के design के बारे में सोचना चाहिए। अगर किसी उद्यमी को उसके Customer से bulk order मिला हुआ है तो Garment design उसी के अनुसार होनी चाहिए। जब Garment design Final हो जाता है तो उसके बाद design के नमूने तैयार कर लिए जाते है। जब नमूने बन जाते हैं तो उसके बाद इनके Sample तैयार कर लिए जाते हैं जिनका निरीक्षण आप स्वयं ही अथवा customers के माध्यम से करवा सकते हैं।

रेडिमेट गार्मेंट्स के Manufacturing process में इसके बाद अगला स्टेप Fabric अर्थात कपड़े को working table पर फैलाने का होता है, कपड़े को फैलाने के बाद इसको काट लिया जाता है, cutting किये गए fabric के हिस्सों को समेटकर या अलग-अलग कर सिलने के लिए तैयार कर लिया जाता है। इसके बाद sample के अनुसार इनकी सिलाई की जाती है, जब सिलाई हो जाती है तो इसके बाद इनका निरीक्षण करते हैं। अगर निरीक्षण प्रक्रिया में Garment पास हो जाय तो इनमे इस्त्री की जाती है और इस्त्री करने के बाद एक बार पुनः इन्हें अच्छी प्रकार से जांच लेना चाहिए, और अगर garment  किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो हो तो उसकी सही तरीके से  Packing कर देनी चाहिए।

 

रेडीमेड गारमेंट की शुरुआत कैसे करें?

(How to start readymade garments?)

आज के समय के fashion के Yug में Readymade Garment Business शुरू करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है हालांकि अगर उद्यमी स्वयं fashion industry से जुड़ा हुआ हो तो उसके लिए इस Business में और भी अधिक आसानी होती है।

अगर हम रेडीमेड गारमेंट का Business शुरू करने की प्रक्रिया की बात करेंगे तो हमें यह जानकारी प्राप्त होगी कि किसी Wholesaler से खरीदकर या स्वयं की factory में Readymade Garment का निर्माण करके इन्हें बेचना ही इस Readymade Garment व्यापार का मुख्य लक्ष्य है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को कई अन्य चीजों को जानने की भी जरूरत पड़ सकती हैं जो निमन्वत हैं-

 

Readymade Garment Business के बारे में जानें

हमारे देश में किसी भी प्रकार का clothing trade चालू करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। readymade garment एक अंतिम Product होता है, जिसे आप आगे Process नहीं कर सकते, इसे आपको सीधे customers को बेचना होता है। वर्तमान समय में कपड़ों को संस्कृति एवं Stetus के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है इसलिए लोग कपड़ों के पहनावे के प्रति पहले से बहुत अधिक जागरूक हो गए हैं। लकिन चूँकि यह Fashion से सम्बंधित एक Retail Business है इसलिए किसी भी entrepreneur को Readymade Garment Business शुरू करने से पहले उसकी सही एवं सटीक जानकारी होनी बहुत ही जरूरी होता है।

यही कारण है कि Readymade Garment Business शुरू करने का इच्छुक व्यक्ति चाहे तो fashion designing में कोई कोर्स या Retail Garment Store से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। इन प्रकार के हासिल की गई जानकारी उद्यमी को Readymade Garment Business को संचालित करने में आने बहुत ही सहायक सिद्ध होगी और बिजनेस के प्रारम्भ मे आने वाली समस्याओं को दूर करने में आसानी होगी। इसलिए Readmade Business में हाथ आजमाने से पहले उदयमी को कपड़ों, स्टाइल एवं वर्तमान Fashion की जानकारी होनी बहुत ही जरूरी होती है।

 

रेडीमेड गारमेंट्स श्रेणी

(Readymade Garments Category)

रेडीमेड गारमेंट में Fashion और Style प्रतिदिन बदलती है, इसलिए आपके लिए आवश्यक है कि आप अपने आस पास का Trend और उनके द्वारा वहन की जाने वाली Price के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित कर लें, जब इसकी जानकारी हो जाए तो इसके बाद उदयमी का अगला कदम कपड़ों की Category Selection का होना चाहिए। हालांकि छोटे क्षेत्रों में उद्यमी चाहे तो अपनी Readymade Garment Business का हिस्सा हर श्रेणी के clothing को बना सकता है। परंतु शहरों में जहाँ पर customers के अधिक आने की संभावना हो वहां पर हर श्रेणी के कपड़ों को मैनेज कर पाना काफी मुश्किल हो सकता है और customers के लिए भी Confusion हो सकता है ।

यह बात सभी लोग जानते है कि Garments का तत्पर बहुत सारी वस्तुओं से होता है जिन्हें किसी भी entrepreneur के लिए एक ही Dukan में रख पाना एवं प्रबंधित करना कुछ कठिन हो सकता है। इसलिए entrepreneur को शांति से इस बारे में विचार करना चाहिए की वह किस किस श्रेणी के कपड़ों को अपने Business का हिस्सा बनाएगा। यहाँ पर कपड़ों की कुछ major categories का उल्लेख किया गया है जो निम्नलिखित हैं।

  • परंपरागत कपड़े जैसे धोती, साड़ी, सलवार, Suit, कुरता, पाजामा आदि
  • पुरुषों के कपड़े जैसे पैंट, सूट, शर्ट, trousers, जैकेट आदि
  • बच्चों के लेटेस्ट फैशनेबल (latest trendy) कपड़े आदि
  • महिलाओं के formal एवं unformal कपड़े जैसे सूट, सलवार, स्कर्ट, जीन्स, टी शर्ट, आदि
  • sportswear जैसे जर्सी, Swimsui, football short, gym dress आदि
  • शादी के अवसर पर पहने जाने वाले कपड़े जैसे साड़ी, लहंगा, शेरवानी आदि
  • कास्टयूम कपड़े जैसे stage show में पहने जाने वाले कपड़े, dance costume, character costume इत्यादि
  • मैटरनिटी clothes  आदि

Must Read: राइस मिल उद्योग क्या है

 

बिजनेस के लिए पूंजी की व्यवस्था

Readymade garments को शुरु करने के लिए कम से कम 1 से 2 लाख रुपये की जरुरत पड़ती है। इस समय देश में करोना काल (Corona period) चल रहा है। कभी देश में कही lockdown लग जाता है तो कहीं खुल जाता है। बहुत से लोग सोचते हैं कि इस business में पैसा लगाकर कही नुकसान न उठाना पड़ें। तो सबसे पहले में आपको यह बताना चाहूंगा कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत सकारात्म सोच के साथ करना चाहिए। आप यह सोचे कि Corona अगर खत्म हो गया तो आपका व्यापार किताना तेजी से ग्रोथ करेगा।

इस समय ready-made garments में बहुत अधिक Margin प्राप्त होता है। आप चाहे तो इस बिजनेस को थोड़ा कम निवेस के साथ भी शुरु कर सकते हैं। जहां तक बात करें कि आपका Investment में जैदा पैसा लगेगा या कम वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कितना बड़ा बनाना चहाते हैं। आपके बिजनेस का लोकेशन क्या है और आपने इंकम करने का Target क्या रखा है।

आपको इस business के लिए कितना Invest करना है, उसके लिए सबसे पहले अपना business plan तैयार करें। उसकी एक रुप रेखा कागज पर ग्राफ कर लें। इससे आपको कितना investment करना है उसका एक अनुमान लग जायेगा।

 

Readymade Garment Business के लिए स्थानी नियम और कानून को जाने

किसी भी बिजनेस या Readymade Garment Business को आप जिस स्थान पर शुरू करना चाह रहे हैं, उस स्थान के नियम और कानून को सबसे पहले जान लें। आप पता लगाये कि उस स्थान पर कोई Lisence एवं Registration करवाने की आवश्यकता है या नहीं। क्या आपको उस स्थान पर Business करने के लिए कोई छूट मिल रही है या नहीं। या अन्य कानून जो वहां के स्थान पर पारित होती है। अगर है तो आप उसे पता लगाकर अपने बिजनेस पर लागू करें। ऐसा करके आप बहुत सारी आने वाली बाधा से बच सकते हैं।

 

Readymade Garment में सप्लायर का चुनाव कैसे करें

इस बिजनेस में आपको सफलता प्राप्त करनी है तो आपको अपने सप्लायर का चुनाव करना सीखना पड़ेगा। आप अपने कस्टमर की पहचान करना सीखें। आप यह जाने की आज के समय में आपका कस्टमर आपसे क्या सर्विस चाहता है। यहां पर आपको केवल दो विकल्प मिलेगा। पहला आप किसी थोक विक्रेता से अच्छे माल खरीदकर अपने कस्टमर को Best Service देना और दूसरा अपना स्वय का फैक्ट्री लगाकर अपने कस्टमर को Best Service देना। यदि इस सप्लायर चैन को आप समझकर अपना बिजनेस करते हैं तो आप जल्द ही अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। शुरूआत में आप अपने आस पास के थोक विक्रेता से मिले और जाने की क्या आपको जो माल चाहिए वो उनके पास है। यदि है तो आप उनसे व्यापार कीजिए। यदि नहीं तो नए थोक विक्रेता की तलाश कीजिए जो आपको अपने Readymade Garment के कस्टमर की आवश्यकता को फुलफिल करता हो।