Skip to content

UP Primary Teacher Salary | उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक

UP Primary Teacher Salary | उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वेतन 2024 और भत्ते तथा अन्य लाभ

UP Primary Teacher Salary 2024

इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वेतन 2024 (UP Primary Teacher Salary) की जानकारी देंगे। जिसमें वेतन के साथ मिलने वाली अन्य सुविधा जैसे भत्ते, लाभ, प्रमोशन आदि की भी बात करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और वहां पर सरकारी शिक्षक की Naukri की तलाश कर रहे हैं तो आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है। क्योंकि Uttar Pradesh में इस विभाग में शिक्षक की नौकरी देने के लिए आपको UP TET देनी होगी। टीचिंग के क्षेत्र में करीयर बनाने के लिए यह एक अच्छा Exam है। बहुत से उम्मीदवारों को पता नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के वेतन (उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वेतन 2024) और Job Profile क्या होती है (UP Primary Teacher Salary and job profile 2024)। यदि आप UPTET की Exam देने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इस Exam के बारे में पता लागये। इसके बाद परीक्षा देने के लिए Application Form भरें। चलिए नीचे शिक्षक की Naurki के Profile और Salary के बारे में पढ़ते हैं-

 

उत्तर प्रदेश शिक्षक की बेसिक सैलरी 2024

सबसे पहले आपके बता दें कि शिक्षकों के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को Salary 7th Pay आयोग के अनुसार मिलता है। शिक्षको का grade pay लगभग रु. 4,200 है। इनकी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वेतन 2024 (UP Primary Teacher Salary) के अनसार Basic Salary 9300 से 35400 रुपये प्रति महीने है।

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों को की प्रकार के भत्ते और अन्य लाभ भी मिलते हैं। यदि इन सभी लाभों को Basic Salary के साथ जोड़ दिया जाए तो इनकी monthly salary बहुत शानदार हो जाता है। यहां पर हम उन सरकारी Uttar Pradesh Primary Teacher Salary (UP Primary Teacher Salary) की बात कर रहे हैं जो स्कूलों में क्लास I से VIII तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी job profile भी बहुत आकर्षक होती है। यदि हम उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों की बात करें तो वहां पर मिलने वाली Teachers की Salary भिन्न-भिन्न हो सकती है।

यदि आप भी UP में Government Teacher बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी कर रहे हैं तो अपने Encyclopedia में बढ़ोत्तरी के लिए हमारे SuperThirty.com Portal को पढ़ते रहें। क्योंकि हम यहां पर आपको शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी समय-समय पर देते रहते हैं।

7 सीपीसी के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वेतन

सभी Uttar Pradesh Teachers को 7 सीपीसी के अनुसार सैलरी मिलती है। SuperThirty.com Team ने उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे शिक्षकों के बारे में Research करके उनके हाथ में मिलने वाली मूल वेतन, ग्रेड वेतन और अन्य विवरणों की जानकारी इक्ट्ठी की है। जो teacher basic pay में जोड़ने वाले कई भत्तों और लाभों के लिए योग्य है। उनको Uttar Pradesh में बहुत अच्छी Salary मिलती है जिसकी एक संरचना नीचे दी जा रही।

शिक्षक पद 1 से 5 क्लास के शिक्षको की सैलरी
वेतनमान (Pay scale) ₹ 9300 – 35400
ग्रेड पे (Grade pay) ₹ 4,200
कुल वेतन (Full salary)  37000 के आस-पास
वेतन स्तर (Pay Level) 1
शिक्षक पद 5 से 8 क्लास के शिक्षकों की सैलरी
वेतनमान (Pay scale) 9300 – 44900
ग्रेड पे (Grade pay) 4600
कुल वेतन (Full salary)   4000045000 रुपये
वेतन स्तर (Pay Level) 1

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षको को मिलने वाले भत्ते और लाभ

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य (Uttar Pradesh State) में प्रथमिक शिक्षक पद पर नौकरी पा लेते हैं तो आपको आपको राज्य सरकार (State government) के नियमों के अनुसार वेतन के साथ साथ भत्ते और कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि मिलने वाली भत्ते जीवन यापन के साथ साथ बढ़ती रहती है। चलिए यूवी में प्रथमिक शिक्षको को मिलने वाली भत्ते तथा अन्य सुविधा को देखते हैं-

भत्ते और लाभ

  1. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  2. महंगाई भत्ता (Dearness allowance)
  3. चिकित्सा भत्ता (Medical allowance)
  4. इंटरनेट भत्ता (Internet allowance)
  5. परिवहन भत्ता (Transportation allowance)
  6. पेड अवकाश (Paid Leaves)
  7. आवास यदि उपलब्ध हो (Accommodation if available)
  8. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश (12 weeks maternity leave to pregnant and lactating mothers)
  9. गर्भावस्था के दौरान सवैतनिक अवकाश (Paid leave during pregnancy)
  10. अन्य भत्ते (Other allowances)

 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक नौकरी प्रोफाइल

यूपी में विभिन्न प्रकार के क्षमताओं के अनुसार Primary Teachers की भर्तियां होती है। लेकिन नौकरी की पकृति लगभग एक समान होती है। लेकिन जिम्मेदारी का स्तर एक वर्ग से दूसरे वर्ग पर अलग-अलग होती है। यहा पर शिक्षकों का मुख्य काम (main job of teachers) बच्चों को ठीक प्रकार से शिक्षा प्रदान करना है तथा इसके साथ ही बच्चों के सुरक्षा और सविधा का भी ध्यान रखना है। चलिए शिक्षकों के मुख्य कार्य के बारे में जानकारी लेते हैं-

  1. कक्षाओं में और कक्षाओं के बाहर बच्चों का पूर्ण रूप से समर्थन करना (Fully supporting children in and outside classrooms)
  2. विषयों के अनुसार बच्चों को शिक्षा देना (Teaching children according to subjects)
  3. पाढ्य योजनाए तैयार करना (preparation of lesson plans)
  4. बच्चों के दस्तावेज़ों का प्रबंधन करना (Managing children’s documents)
  5. पाठ तैयारी की निगरानी करना (monitor lesson readiness)
  6. सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान करना (Providing a safe and congenial environment)
  7. भविष्य और करियर के संबंध छात्रों का मार्गदर्शन करना (Guiding students regarding future and career)
  8. बच्चों को पढाई ठीक तरीके से समझ में आए इसके लिए नए तरीके को अपनाना (Adopting a new method for children to understand their studies properly.)
  9. बच्चों के मानसिक विकास के लिए उचित वातावरण तैयार करना (Creating a proper environment for the mental development of children)

 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक करियर ग्रोथ

यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के Career Growth पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां पर समय के साथ-साथ शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोत्तरी भी होती रहती है। Teachers को आंतरिक समिति के माध्यम से और रिक्तियों पर Promotion के माध्यम से पदोन्नत करने की व्यवस्था है। यहां पर शिक्षकों को Promotion मिलने के बाद विभिन्न प्रकार के पद प्रदान किये जाते हैं-

  1. वरिष्ठ शिक्षक (Senior teacher)
  2. स्कूल का संचालक (School director)
  3. स्कूल के प्राचार्य (School principal)

 

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक वेतन से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

 

यूपी के प्राथमिक शिक्षक को ग्रेड पे कितना मिलता है?

UP के Primary Teacher को ग्रेड पे के रुप में ₹4600 मिलता है।

 

उत्तर-प्रदेश उच्च प्राथमिक शिक्षकोंो कितना वेतन मिलता है?

उत्तर प्रदेश High Primary Teacher को वेतन 9300 से 44900 रुपये प्रतिमाह मिलता है।

 

क्या उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों को भत्ते और अन्य लाभ मिलते हैं?

हाँ, UP के Primary Teacher को विभिन्न पदों के अनुसार भत्ते और अन्य लाभ मिलते हैं।