Skip to content

Laghu Udyog | लघु उद्योग लिस्ट और उसकी जानकारियां

Laghu Udyog Ki Jankariya Hindi Men

Laghu Udyog List

लघु उद्योग क्या है?

लघु उद्योग लिस्ट: Small scale industry is a type of industry ie small business, in which labor and cost are small. Laghu Udyog is called Small Scale Industry in English. Small scale industry contributes to the growth of India’s economy. It is estimated that about 33% of India’s total exports are from this industry. Small scale industry is also known as Kutir Udyog in India. The biggest difference between small-scale and large industries is the total cost and employment generation. Often, the industries are classified by the amount that is invested into them.

Laghu Udyog (Kutir Udyog)

लघु उद्योग और उसकी जानकारियां

लघुउद्योग एक प्रकार का ऐसा उद्योग धंधा अथार्त Small business है जिनमें श्रम और लागत कम लगती है। Laghu Udyog को अंग्रेजी में Small Scale Industry कहते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को बढाने में Laghu Udyog का बहुत अधिक मात्रा में योगदान होता है। एक अनुमान के अनुसार भारत के कुल निर्यात में लगभग 33% का योगदान इसी उद्योग से होता है।

Small business (लघु उद्योग) को भारत में कई कुटीर उद्योग (Kutir Udyog) भी कहा जाता है। इस प्रकार के लघु उद्योग और बड़े उद्योगों में सबसे बड़ा अंतर उद्योगों में लगने वाला कुल लागत और रोजगार उत्पादन का होता है। अक्सर उद्योगों का वर्गीकरण उसमें लगाई जाने वाली राशि से किया जाता है।

 

लघु उद्योग के वर्गीकरण कैसे किया जा सकता है?

Laghu Udhog के वर्गीकरण को समझने के लिये हमें इसके Service या Manufacturing sector को देखना होगा। किसी Laghu Udyog में Service sector Company का उत्पाद सेवा के रुप में होता है जैसे Consulting, Insurance या Accounting आदि। लघु उद्योग का Manufacturing sector जिसमें कुछ उत्पाद का Manufacturing किया जाता है जैसे- car, phone, computer आदि। किसी भी Laghu Udyog को पूरी तरह से समझने के लिये यह ज्ञात होना चाहिये कि क्या वह Business service देने का काम करता है और 10 लाख से अधिक और 2 करोड़ कम रुपया में वह शूरु हो गया है। वही वह क्या Manufacturing sector में है यदि हां तो क्या उसका Investment 25 लाख व ज़्यादा से ज़्यादा 5 करोड़ का है। यदि ये परिस्थिति है तो वह Laghu Udhog है।

लघु उद्योग वर्गीकरण

लघु उद्योग वर्गीकरण

लघु उद्योग लिस्ट (कुटीर उद्योग लिस्ट)

 

सं नं.

लघु उद्योग के नाम और लिस्ट

1 खेती के औज़ार
2 गादियो के हेड लाइट्स के उपकरण
3 हाथ से इस्तेमाल होने वाले औजार बनाना
4 लकड़ी के हैंडल बनाना
5 हेलमेट बनाना
6 शहद बेचने का काम करना
7 व्हील चेयर बनाना
8 लैम्प होल्डर्स बनाना
9 लैम्प बनाना
10 लेटर बॉक्स बनाना
11 ताले बनाना
12 लुब्रिकेटर्स बनाना
13 कपड़ो या धातु पर लगने वाले बैज
14 मशीनों के पेंच बनाना
15 माप टेप बनाना
16 धातु की पॉलिश बनाना
17 नाख़ून काटने के लिए नेल कटर बनाना
18 नेफ़थलीन बॉल बनाना
19 नायलॉन की टेप बनाना
20 पेंट रिमूवर बनाना
21 पैन लेबोरेटरी फ्लश
22 लिफ़ाफ़े बनाना
23 कप बनाना
24 हर तरह के बैग जैसे की चमड़ा, कपास, कैनवास या जूट का बैग बनाना
25 पेपर टेप्स बनाना
26 पड़ बनाने काम करना
27 आचार बनाने का काम
28 पाइल्स फैब्रिक
29 तकिये बनाने का काम
30 पोप बनाने का काम – Plaster of Paris
31 प्लास्टिक का केन बनाना
32 ताश के पत्ते बनाने का काम करना
33 बिजली के लिए Plugs और Sockets बनाना
34 पॉलिथीन बैग बनाना
35 Bag की किट – Mail bags, sleeping bags और water-proof bag
36 Polythene के pipes बनाने का काम करना
37 चरखी का तार बनाना
38  PVC के footwear बनाना
39  PVC के Pipes बनाना
40  Railway के लिए light fitting का काम
41  Shaving के ब्लेड बनाने का काम
42  चाट की light की fitting का सामान
43  Rubber के गुब्बारे बनाना
44  रबर की रस्सी बनाने का काम
45  जंक निकालने का सामान बनाना
46  मरहम पाती करने का कपड़ा
47  माचिस बनाने का काम
48  Safety Pins बनाने काम
49  Sanitary की plumbing की fittings का सामान
50  Sanitary तौलिया बनाना
51  Scientific Laboratory के glassware बनाना
52  केचिया बनाना
53  हर तरह के Screw बनाना
54  जूतों के फीते बनाना
55  पेंट हुए Sign board बनाना
56  सिल्क का फीता बनाना
57  कांटेदार तार – Barbed Wire
58  हाथ धोने का liquid बनाना
59  साबुन बनाना
60  सॉकेट या पाइप्स
61  leather के sole बनाना
62  चश्मे के फ्रेम बनाना
63  Sports shoes बनाना
64  Stapple करने की मशीन बनाना
65  स्टील के बेड के स्टैंड बनाना
66  स्टील की कुर्सियां बनाना
67  स्टील की टेबल बनाना
68  बेंत की टोकरी – Basket cane
69  स्टील की अरमारिया बनाना
70  Steel के stools बनाना
71  Steel की पतली तारे बनाना
72  Steel और aluminium की खिड़किया
73  Stoneware के jars
74  Stranded Wire
75  Road पर लगने वाली light की fitting का सामान
76  Student के इस्तेमाल करने वाला Microscope
77  Studs (excluding high tensile)
78  Surgical Gloves या दस्ताने बनाना
79  नहाने के tubs – Bath tubs
80  kitchen में इस्तेमाल होने वाली चुरिया बनाना
81  हर तरह की टेप बनाना – Taps
82  तिरपाल बनाने का काम करना – Tarpaulins
83  Tent लगाने के लिए Poles या डंडे बनाना
84  Textiles का काम करना
85  टाइल्स बनाना
86  postage stamp रखने के लिए tin के छोटे डब्बे बनाना
87  Toilet Rolls या toilet paper बनाना
88  हर तरह की trays बनाना
89  ट्राली बनाना – Trolley
90  Battery का चार्जर बनाना – Mobile या लैपटॉप या power bank चार्जर बनाना
91  साइकिल के Tyre या tube बनाना
92  छाता बनाना
93  हर तरीके के बर्तन बनाना
94  Voltage Stabilizers बनाना
95  बर्तन धोने का सामान बनाना
96  Water Proof Covers बनाना
97  Water Proof paper बनाना
98  वज़न नापने की मशीन बनाना – Weighing Scale
99  सीटी बनाना – Whistle
100  तार की बाड़ बनाना – Fencing & Fittings
101  Battery को discharge करने का eliminator बनाना
102  रस्सी में लगने वाले चौबे
103  घोड़े की नाल में लगने वाले चौबे बनाना
104  लकड़ी के board बनाने का काम
105  लकड़ी की stap बनाना
106  Wooden के Boxes और Cases
107  लकड़ी की कुर्सियां बनाना
108  Wooden packing cases all सिज़ेस
109  लकड़ी की पिन बनाना
110  लकड़ी की प्लग बनाना
111  लकड़ी की अलमारी बनाना
112  हाथ से इस्तेमाल होने वाले औज़ार
113  Beam Scales (upto । tons)
114  लकड़ी की होज़री बनाना
115  leather या कपड़े की belt बनाना
116  Bench Vices बनाना
117  कोयले का paint बनाना – Bituminous Paints
118  पानी या Liquid सुखाने वाला कपड़ा बनाना – Blotting Paper
119  बोल्ट्स और नट्स बनाना
120  Slide करने वाली कुंडिया (Lock) बनाना – Bolts Sliding
121  fertilizers के लिए Bone Meal का काम करना – Bone Meal
122  जूतों की पोलिश बनाना – Boot Polish
123  हर तरह के जूते, सैंडल, या चप्पल बनाना – Boots & Shoes
124  जानवरो से चलने वाले औज़ार
125  कटोरे बनाना – Bowls
126  चमड़े के डब्बे, बॉक्स, और briefcase बनाना – Boxes Leathe
127  Metal के डब्बे बनाना
128  दातो में लगने वाले Braces बनाना
129  Brackets other than those used in Railways
130  पीतल का तार बनाना – Brass Wire
131  Brief Cases बनाना
132  सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली झाड़ू बनाना – Brooms
133  हर तरह के ब्रश बनाना – Brushes
134  हर तरह की बाल्टियां बनाना – Buckets of all types
135  Air या Room का Coolers
136  हर तरह के Button बनाना – Button of all types
137  मोमबत्ती को रखने का स्टैंड बनाना – Candle Wax Carriage
138  पानी को फ़िल्टर करने वाली Cane Valves या stock valves बनाना
139  Canvas Products :
140  Bonnet Covers और Radiators बनाना
141  कॉटन और वूलन के Caps बनाना
142  Waterproof Capes बनाना
143  रेंड़ी का तेल का काम – Castor Oil
144  भूसा काटने वाली मशीन बनाना – Chaff Cutter Blade
145  चप्पल और सैंडल बनाना
146  Aluminium बनाने के hardware या औज़ार
147  साबर चमड़ा बनाना का काम Chamois Leather
148  Circlips बनाना
149  Claw Bars और तार बनाना
150  Cleaning Powder या सफाई करने का powder बनाना
151  Clinical Thermometers बनाना
152  कपड़ो के cover बनाना
153  Cloth Jaconet – Cotton का गाउन बनाना
154  कपड़े का sponge बनाना
155  जूट के रेशे या धागा बनाने का काम
156  जूट की mattress cushions और matting बनाना
157  Ambulance का stretcher
158  जूट की रस्सी बनाना
159  Radio Receivers बनाना
160  pipes बनाना
161  Copper के चौबे [nail] बनाना
162  गत्ते के बॉक्स या board बनाना – Corrugated Paper Board & Boxes
163  Cotton Absorbent बनना
164  Cotton की बेल्ट बनाने का काम
165  Cotton के बैग या सामान रखने के चीज़े बनाना
166  कपास के Cases बनाना – Cotton Cases
167  कमस की होज़री बनाने का काम – Cotton Hosiery
168  Ammeters, Ohm meter और Volt meter (Electro magnetic upto Class I accuracy)
169  Cotton के Packs
170  Cotton के Pouches
171  Cotton की रस्सी बनाने का काम करना
172  Cotton की tap बनाना
173  कपास की ऊन बनाने का काम – Cotton Wool
174  लकड़ी या प्लाटिक की क्रैट बनाना – Crates Wooden & plastic
175  कंबल बनके का काम – Blanket
176  मछरदानी बनाना – Curtains mosquito
177  कटर बनाना – Cutters
178  Toaster बनाना
179  पैरो में पहनने के खाकी Web anklets – Anklets Web Khaki
180  प्रेस – स्त्री – Iron बनाना
181  Mixer बनाना
182  Heater बनाना
183  Oven बनाना
184  Drawing या Mathematical के tolls बनाना
185  ड्रम और बैरल बनाना
186  डस्ट बिन बनाना
187  दरवाज़े की घंटी बनाना – Door bell
188  Emergency Light बनाना
189  Polythene की film बनाना
190  Augur – Carpenters में इस्तेमाल होने वाला
191 Film spools & cans
192 दिवार पर लगने वाला आग भुजाने का अग्निशामक यंत्र
193 फ़नल बनाना
194 फ्यूज कट आउट्स
195 बिजली के फ्यूज बनाना
196 कपड़े बनाना
197 गोंद बनाना
198 हाथ में पहने के दस्ताने बनाना
199 हैंड नम्बरिंग मशीन बनाना
200 नल बनाना
201 दैनिक घरेलू शो पीस (Daily household show pieces)
202 कचरे से रचनात्मक सामान बनाना (creative stuff from waste)
203 सभी प्रकार के सॉफ्ट कुशन पेंटिंग कार्य (all kinds of soft cushion painting work)
204 पेंटिंग (Painting)

लघु उद्योग का अर्थ

लघु उद्योग (small industry) व्यवसाय का एक ऐसा औद्योगिक उपक्रम है जिसमें निवेश 1 करोड़ रुपए से अधिक न किये हो, लेकिन कुछ व्यवसाय जैसे कि हौजरी, दवाइयों व औषधि, हस्त-औजार, लेखन सामग्री व्यवसाय और खेलकूद का सामान आदि में निवेश की सीमा 5 करोड़ रु. तक कर दिये हो, तो ऐसे व्यवसाय लघु उद्योग कहलाता है। इस Laghu Udyog में विनिर्माण, उत्पादन या सेवाएं का कार्य छोटे पैमाने पर किये जाते हैं। Laghu Udyog में तकनीक की अपेक्षा श्रमशक्ति पर ज्यादा जोर दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप रोजगार निर्माण में इसका महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई देता है। आर्थिक दृष्टि से देखा जाये तो इसको तीन प्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं।

  1. सूक्ष्म उद्योग
  2. लघु उद्योग
  3. मध्यम उद्योग

भारत सरकार की लघु उद्योग योजनाएं

भारत सरकार की ओर से समय समय पर कई प्रकार की Laghu Udhog से संबंधित योजनाएं चलाई जाती है ताकि लोगों को इसका उचित लाभ मिल सकें। बहुत से लोगों को तो इसके बारे में पता होता है और कई लगों को इसके बार में जानकारी नहीं होती। जिनको इनके बारे में पता होता है वे योजनाए का लाभ लेकर खुद का तो विकास करते ही है और दूसरे लोगों का भी किसी न किसी रूप में विकास करते हैं। चलिए नीचे जानते हैं कि वे कौन कौन सी यौजनाएं हो जो भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है-

  1. प्रधानमंत्रीमुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)
  2. प्रधानमंत्रीरोजगार योजना (Prime Minister Employment Scheme)
  3. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister’s Employment Generation Program)
  4. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना (Credit Guarantee Fund Scheme for Micro and Small Enterprises (Scheme))
  5. क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम (Credit Link Capital Subsidy Scheme)
  6. एमएसएमई (MSME)
  7. निजी क्षेत्र में लघु औद्योगिक आस्थान (Small Industrial Establishment in the Private Sector)
  8. कोल व्यवसाय (Coal Business)
  9. प्रदूषण नियंत्रण योजना (Pollution Control Scheme)
  10. विपणन सहायता योजना (Marketing Support Plan)
  11. अलौह कच्चे माल की योजना (Scheme of non-ferrous raw materials)
  12. निगम की कच्चा माल लौह योजना (Working Style of Hire Purchase Section)
  13. किराया क्रय अनुभाग की कार्य शैली (Working Style of Hire Purchase Section)
  14. भदोही ऊनी धागा कालीन योजना (Bhadohi Woolen Thread Carpet Scheme)
  15. पैकेज सहायता योजना (Package Assistance Scheme)
  16. निर्माण अनुभाग (construction section)
  17. क्रेडिट गारन्टी निवेश योजना (Credit Guarantee Investment Scheme)
  18. छोटे स्तर पर जैविक खेती के लिए छूट (Exemption for small scale organic farming)
  19. फ्री स्मार्टफोन योजना (free smartphone plan)
  20. मुफ्त लैपटॉप योजना (free laptop plan)
  21. डेयरी उद्योग में सरकारी छूट (Government Exemption in Dairy Industry)
  22. बागवानी के लिए सब्सिडी (Subsidy for Horticulture)
  23. स्वरोजगार लोन योजना (Self Employment Loan Scheme)
  24. एनएसआईसी की मदद से छोटे उद्योगों को सरकारी सब्सिडी (Government subsidy to small industries with the help of NSIC)
  25. नारियल उत्पादन इकाई विकास योजना (Coconut Production Unit Development Scheme)

वर्तमान समय में उपर बताई गई लघु उद्योग योजनाएं (small scale industries) का लाभ लेकर लाखों लोगों ने अपने उद्योग शुरू किये है। उन्होने ने सरकार द्वारा ऋण, सब्सिडी या अन्य लाभ प्राप्त किया है।

जनरल स्टोर का सामान लिस्ट

अन्य सरकारी योजना तथा उद्योग की जानकारी

  1. गारमेंट्स उद्योग
  2. राइस मिल उद्योग
  3. कुटीर उद्योग क्या है