Skip to content

Mini Rice Mill Business Hindi | राइस मिल उद्योग क्या है?

Mini Rice Mill Business

मिनी राइस मिल बिजनेस

Even today agriculture is the main means of livelihood for the people in our country. There is more demand for industries dependent on agriculture in India. It would be very beneficial to start a rice mill business here. So come on! Know how to start Mini Rice Mill Business (मिनी राइस मिल व्यवसाय)?

In today’s time, everyone demands a business plan sitting at home, they want to know how we can do any business sitting at home in which we can get maximum profit by investing less. By the way, in the present time, the demand for Laghu Udyog (लघु उद्योग) has increased a lot in our country. The reason for this is that the rice mill industry is also getting more profit sitting at home.

 

Mini Rice Mill Business information in Hindi

हमारे देश में आज भी Krishi ही लोगों की प्रमुख आजीविका का साधन है। चूंकि Bharat में कृषि पर निर्भर उद्योगों की भी अधिक मांग है, इसलिए यहाँ पर चावल की मिल का Business शुरू करना बहुत ही लाभकारी होगा। तो आइये! जानते है कि मिनी राइस मिल उद्योग (Mini Rice Mill Udyog) कैसे शुरू करें?

आज के समय में हर कोई घरेलू उद्योग धंधे के Plan की मांग करता है, वह जानना चाहते हैं कि किस तरह हम घर पर बैठकर कोई Business कर सकते हैं जिसमें हम कम Investment करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। वैसे वर्तमान समय में देखा जाए तो हमारे देश में Laghu Udyogs की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। इसका कारण यह है कि Laghu Udyog से भी घर बैठे अधिक लाभ मिल रहा है।

 

राइस मिल लघु उद्योग

आज हम ठीक आपको वैसे ही लघु उद्योग के बारे में बताएंगे जैसे कि हमने आपको पहले बताया था। अब हमें ये बताने की जरूरत नहीं है कि चावल किस प्रकार से तैयार होता है। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि धान से ऊपर का छिलका निकाला जाता है और फिर चावल तैयार होता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में चावल को धान से अलग करने के लिए विभिन्न प्रकार की Maschines का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही कई अन्य परंपरागत विधियों को अपनाया जाता हैं लेकिन उन विधियों व Maschines से चावल अक्सर टूट जाया करता है। जिससे Rice Producer को काफी नुकसान उठाना पड़ता था। परंतु अब Market में Mini Rice Mill Machine आने लगी हैं जिससे उत्पादक चावल का सही तरीके से उत्पादन कर सकता है। इसलिए आप Mini Rice Mill Business को शुरू कर सकते हैं। चावल मिल उद्योग (Mini Rice Mill) को महिलाएं भी आसानी से शुरू कर सकती है।

 

राइस मिल लघु उद्योग क्या है?

बहुत से लोग अक्सर हमारे पोर्टल के द्वारा पुछते हैं कि What is Mini Rice Mill? आपके इस प्रशन का आज आपको यहां पर उत्तर मिल जायेगा। यह बात तो सभी को पहले से पता है कि हम धान से चावल को निकालते हैं और Rice production तभी होगा जब कोई उद्दमी धान से Machines के द्वारा चावल को अलग करेगा। मनुष्यों के लिए खाने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में उत्पादन करेगा इसलिए जब entrepreneurial business रूप से धान से चावल को निकालने के लिए Rice Mill Machine का प्रयोग करता है तो उसे हम राइस मिल या चावल मिल कहते हैं।

यहाँ पर आपको बता दें कि rice milling एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे धान से चावल, भूसी और चोकर को अलग करके साफ चावल तैयार किया जाता है। तो आइये! जानते हैं कि Mini Rice Mill Business किस प्रकार से शुरू करें?

 

Mini Rice Mill Business को शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

मिनी राइस मिल (Mini Rice Mill) वह बिज़नेस होता है जिसमें धान का उपयोग करके चावल निकालने का कार्य किया जाता है। फिर चावल को खाने योग्य बनाया जाता है। चावल को प्राप्त करने के लिए धान से उसके छिलके को अलग किया जाता है। इसलिए उसे खाने लायक बनाने के लिए Rice Mill में ही खेती किया हुआ धान लाया जाता है। फिर मशीनों की मदद से उसे खाने लायक बनाया जाता है। इसके बाद उसे Market में लाकर लोगो को बेचा जाता है।

हम Mini Rice Mill को दो प्रकार से कर सकते हैं एक तो छोटे स्तर पर दूसरा बड़े स्तर पर। अगर आप छोटे स्तर पर Business प्रारम्भ करना चाहते हैं तो आपको चावल निकालने का काम करने वाली एक छोटी Machine खरीदना होगी जिसे हम Mini Rice Mill Machine कहा जाता है। इसी लेख में  आपको हम आगे बताएंगे कि आप यह Machine कैसे खरीद सकते हैं। उसके बाद अगर आप उद्योग को बहुत ही बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक मशीनरी खरीदनी होगा। इसकी विस्तार से वर्णन आगे किया है।

 

मिनी राइस मिल कैसे खोले?

Mini rice mill business को शुरू करने के लिए आपके पास जगह होना जरूरी है क्योंकि एक बड़े स्तर पर इसका बिजनेस शुरू करने के लिए मशीनरी आदि की जरुरत और उसके लिए पर्याप्त स्थान की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपको commercial electricity connection की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आपको बड़ी-बड़ी मशीनों का संचालन करना होगा और बड़े स्तर पर यह Business शुरू करने के लिए आपको सरकारी नियम के अनुसार Company का Registration कराना होगा।

इस Rice Mill Business को शुरू करने के लिए सरकार आपको 90 प्रतिशत तक लोन देती है। कहने का  आशय यह है कि आपको केवल 10 प्रतिशत रकम का ही इंतजाम करना होगा। एक मोटे अनुमान के अनुसार इस Business को शुरू करने के लिए आपको 3.50 लाख रुपए के तक के निवेश की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास इस रकम का केवल 10 प्रतिशत यानि केवल 35000 रुपये भी हैं तो भी आप चावल का बिज़नेस आसानी से आरंभ कर सकते हैं। इसके बाद आपको छोटे स्तर के Business के लिए दो से तीन workers की तथा बड़े स्तर के Business के लिए 8 से 10 workers की जरूरत होगी। आप अपनी क्षमता के अनुसार workers को अपने Business के लिए रख सकते हैं।

 

राइस मिनी राइस मिल Machine कहां से खरीदें और कैसे खरीदे ?

अगर आप Mini Rice Mill Business को शुरू करने के लिए Mini Rice Mill Machine खरीदना चाहते हैं तो यह आपको आपके नजदीकी बाजार मैं 50 से 60000 तक आसानी से मिल जाएगी। इस Machine को आप किसी के यहां चावल निकालने के लिए भी ले जा सकते हैं। इस Machine की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आप किसी भी किस्म के चावल को निकाल सकते हैं।

यह एक चलने वाला मिनी चावल मिल उद्योग है जिसे आप एक जगह से दूसरे जगह पर भी चला सकते हैं। अगर आपको बड़े स्तर के Business के लिए मशीनरी खरीदनी है तो आपको कुछ मशीनरी की आवश्यकता होगी जिनका नाम Rice paddy cleaner, paddy operator unit, paddy , rice polisher, grain processing unit एवं rice aspirator मशीनरी इत्यादि।

 

चालव मिल के लिए मशीनरी सामान कहां से मिलेगी

यह मशीनरी आपको आपके नजदीकी बाजार में मुश्किल से मिलेगी। इसीलिए इसे आप online india mart या इंटरनेट पर हजारों सोर्स पढ़े है जिसके द्वारा आप इसे मँगा सकते हैं या फिर शहर जाकर भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट पर india mart सर्च करना होगा और उसमें आपको राइस मिल मशीनरी (Rice Mill Machinery) लिख कर सर्च करना होगा। आपके सामने कई अलग-अलग प्राइस की मशीनरी आ जाएगी। आप वहां पर लिखे डीलर के नंबर पर संपर्क करके उस मशीनरी को आर्डर कर सकते हैं। यह मशीनरी तीन लाख रुपए तक आ जाएगी।

जैसाकि हमने पहले ही बताया था कि आप को Rice Mill Business को शुरू करने के लिए 3.5 लाख रुपए की आवश्यकता होगी जिसमें से सरकार 90 प्रतिशत राशि की आपकी सहायता कर देगी। आपके लिए यह बहुत फायदे की बात है कि आपकी 90 फ़ीसदी सहायता सरकार कर रही है, जिससे Rice Mill Business आप आंख बंद करके भी कर सकते हैं क्योंकि सरकार के द्वारा इतनी सहायता ज्यादा लघु उद्योगों में नहीं दी जाती हैं।

 

चावल मिल उद्योग में ध्यान रखने वाली बातें

वर्तमान समय में लोग, खेती अथवा खेती से जुड़े व्यवसाय की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं, और इसमें काम भी करना चाहते है। ऐसे में चावल मिल उद्योग एक बहुत ही बढ़िया व्यवसाय है जिसमें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि हम Rice Mill उद्योग के Customers की बात करें तो वह आपको ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक मिलेंगे। खेतों में धान लगने के बाद जब किसान चावल निकालने के लिए Rice Mill को ढूंढते हैं तब उनको आपकी Rice Mill के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए आपको ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक अपनी Rice Mill का प्रचार एवं प्रसार करना होगा। इसके अलावा आप Newspaper Monthly Magazines आदि के माध्यम से भी अपने Rice Mill उद्योग का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

जब भी आप चावल मिल उद्योग को शुरू करें तो अपनी Company का एक अलग और अच्छा सा नाम रखें ताकि आपके Rice Mill उद्योग के बारे में सभी लोगों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। Rice Mill Machine से चावल निकालते समय इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखें कि चावल का अधिक नुकसान न हो अन्यथा इससे आपके Business में अवरोध उतपन्न हो जाएगा। चावल देते समय हमेशा ही वजन का ध्यान रखें और विश्वसनीयता बरतें। हमें इस बात को कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि विश्वसनीयता एक सफल Business का गुण होता है। इसके अलावा मशीनरी की नियमित रूप से बराबर सर्विसिंग कराते रहें। इसके साथ ही आप हमेशा Rice Mill Business का संचालन करते हुए साफ-सफाई का अधिक से अधिक ध्यान रखें।

हमेशा ही Rice Mill Machinery का संचालन अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक करें। बड़ी-बड़ी मशीनों के संचालन के लिए आपको electricity connection के साथ उसमें लगने वाले तार प्लक्स आदि अच्छी quality लगवाने होंगे ताकि आपको short circuit से नुकसान न पहुंचे अन्यथा माल के साथ साथ आपकी Machinery को बहुत अधिक खतरा हो सकता है। इसके अलावा किसानों द्वारा दिए गए माल को हमेशा सुरक्षित स्थानों पर रखें। आप जहां पर भी चावल मिल उद्योग कर रहे हो वहाँ आसपास के स्थान पर चूहे आदि नहीं होने चाहिए। माल लेने और देते समय ग्राहक के सामने वजन की और पैसे की बात करें ताकि बाद में पैसे लेते समय या माल देते समय किसी भी प्रकार का कोई वाद-विवाद न खड़ा हो।

 

बाजार में मांग (Market Potential)

हमारे देश में अगर चावल के मांग की बात की जाय तो देश में कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जहाँ दिन में एक टाइम चावल का सेवन न किया जाता हो। आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि चावल की कितनी मांग है। इसके साथ ही आपको इस बात कि भी जानकारी होगी कि भारत की लगभग 80 प्रतिशत आबादी का मुख्य भोजन चावल ही है। हमारे देश में बासमती चावल का उत्पादन एक बड़े स्तर पर किया जाता है। हमारे देश से कई देशों को चावल का   चावल का निर्यात भी किया जाता है अर्थात उन्हें हम चावल भेजते हैं जैसे- सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ईराक, ईरान आदि।

 

कच्चा माल

हमारे देश में सबसे अधिक धान का उत्पादन पश्चिम बंगाल राज्य में किया जाता है। इसके साथ ही भारत के कुछ अन्य राज्य भी हैं जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा इन सभी राज्यों में भी पर्याप्त मात्रा में धान का उत्पादन किया जाता है। वैसे किसी उद्योगपति को Rice Mill Business ऐसे जगह लगाना चाहिए जहाँ पर कच्चा माल आसानी से प्राप्त हो जाये फिर भी यदि उद्योगपति चाहे तो इन राज्यों से धान को मंगवाकर चावल का उत्पादन कर सकते हैं।

इस बात का विशेष रूप से ध्यान रहे कि उद्योगपति को धान तैयार होने के तुरंत पश्चात् खरीद लेना चाहिए और store कर लेना चाहिए क्योंकि धान तैयार होने के तुरंत बाद आपको सस्ते कीमत पर मिल जाता है जबकि देरी करने पर धान की कीमत अधिक बढ़ जाती है और आपको महंगे दाम पर धान को खरीदना पड़ सकता है जिससे उद्योगपति को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

मशीनरी तथा उपकरण

चावल मिल व्यवसाय में जिन-जिन मशीनों की जरुरत होगी वो निम्न हैं-

  1. सफाई करने वाली मशीन (cleaning machine)
  2. डी-स्टोनिंग मशीन (D-Stoning Machine)
  3. भूसी मशीन (Husk Machine)
  4. धान विभाजक (Paddy Separator)
  5. चावल सफेद करने की मशीन (Rice Whitening Machine)
  6. पोलिशिंग मशीन (polishing machine)
  7. ग्रेडिंग मशीन (Grading Machine)

इसके अतिरिक्त storage tank, टेस्टिंग उपकरण, packing machine, weighing scale तथा packing के लिए अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ सकती है।

 

चावल उत्पादन की प्रक्रिया (Rice Manufacturing Process)

आमतौर पर बाजार में चावल दो प्रकार से उपलब्ध रहता है एक पका हुआ चावल और दूसरा कच्चा चावल। कच्चे चावल को सीधे धान से छिलका, चोकर हटाकर प्राप्त किया जाता है जबकि पके हुए चावल को उबालने के बाद छिलका हटाकर प्राप्त किया जाता है। पका हुआ चावल में उबालने तथा सुखाने की प्रक्रिया को छोड़कर बाकी दोनों की सभी प्रक्रियाएं सामान होती हैं। पके हुए चावल का प्रयोग उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में अधिकाधिक मात्रा में किया जाता है। आइये! इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

चावल उत्पादन की प्रक्रिया इस प्रकार है

  • सर्वप्रथम cleaning machine से धान को अच्छी तरह से साफ किया जाता है।
  • फिर De-Stoning Machine के द्वारा धान के अन्दर मौजूद छोटे-छोटे कंकड़-पत्थर को तोड़कर अलग कर देते हैं।
  • इसके बाद धान को husking Machine में ऊपर का छिलका निकालते है।
  • फिर paddy separator Machine से चावल को अलग और भूसी को अलग किया जाता है।
  • इसके बाद whitening Machine से चावल के brown rice की परत तथा रोग से ग्रसित हिस्से को अलग किया जाता है।
  • इसके बाद Polishing Machine द्वारा चावल को पोलिश किया जाता है। इससे चावल साफ और चमकदार हो जाता है।
  • फिर चावल के छोटे-बड़े टुकड़ों को Grading Machine से अलग कर दिया जाता है।
  • इसके बाद चावल की पैकिंग करके Market में बिक्री के लिए भेज दिया जाता है।

 

Rice Mill Plant लगाने के लिए जगह की आवश्यकता

यदि आप Rice Mill Plant लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम 2000 से 3000 वर्ग फुट स्थान की जरूरत होगी जिसमे आपके द्वारा खरीदी गई सभी Machine तथा धान एवं चावल रखने के लिए गोदाम होगा। इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि आप जिस स्थान पर Plant लगाने जा रहे हैं वहां के आस-पास के क्षेत्रों में धान की अधिक से अधिक खेती कि जाती हो। साथ ही आपका Plant ऐसे जगह हो जहाँ पर किसान द्वारा धान को लाने की सुविधा हो।

 

चावल मिल उद्योग के लिए मशीनरी कहाँ से खरीदें?

जिस स्थान पर आप निवास कर रहे हो सबसे पहले आप वहाँ पर पता करें कि क्या कोई Rice mill machine provide कर रहा है अथवा नहीं। यदि कर रहा है तो आप इसके बारें में पूरी जानकारी ले सकते हैं जैसे Machine की कीमत के बारे में जान सकते हैं उस Machine की Production capacity के बारे में भी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद उसी प्रकार की Machine आप Indiamart.com की Website पर भी सर्च करें और दोनों में परस्पर तुलना करें। फिर जहाँ से सही लगे आप वहाँ से Machine की खरीददारी करें।

 

चावल उद्योग में लागत व मुनाफा

चावल उद्योग Rice mill project स्थापित करने के लिए आपको तीन प्रकार के पूँजी की आवश्यकता होगी। सबसे पहले तो यदि आपके पास खुद की जमीन है तो कोई समस्या ही नही है। यदि आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आपको जगह किराये पर लेने के लिए, दूसरा Machine खरीदने के लिए और तीसरा कच्चा माल खरीदने के लिए पूंजी कि जरूरत होगी। अगर यहाँ पर Machine के कुल कीमत की बात करें तो लगभग 4 से 6 लाख रुपये की लागत लगेगी। जमीन किराये पर लेने के लिए और कच्चा माल खरीदने के लिए लगभग 3 लाख रूपये की और आवश्यकता होगी। इस प्रकार से मिनी चावल मिल उद्योग को शुरू करने के लिए आपके पास कुल मिलाकर लगभग 8-9 लाख रुपयों होने जरूरी हैं।

अगर कोई व्यवसायी छोटे पैमाने पर Rice mill udyog को लगाना चाहता है तो mini rice mill machine लेकर आरंभ कर सकता है। इसमें उसका investment लगभग 1 लाख रूपये का आएगा। Mini Rice Mill Machine की कीमत 40 हजार रूपये से प्रारम्भ होता है। अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो लगभग 1 लाख रुपया महीना या इससे भी अधिक कि कमाई कर सकते हैं। अगर कोई MiniRice Mill Machine से इस Business की शुरुआत करता है तो एक महीने मे 10 से 15 हजार रुपये तक की कमाई कर सकता है।

 

चावल मिल उद्योग के लिए ऋण

मिनी राइस मिल मशीन के उद्योग को लगाने के लिए आप PMEGP (Prime Minister Employment Generation Program) के तहत 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। ओपन केटेगरी के अंतर्गत भारत का अगर कोई भी बेरोजगार व्यक्ति उद्योग लगाता है तो इस प्रकार के व्यापार को शुरू करने के लिए 10% खुद वहन करना पड़ता है और 90% सरकार लोन के रूप में प्रदान करती है। इसके साथ ही भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25% और शहरी क्षेत्र के लिए शुरू 15% की subsidy भी प्रदान करती हैं।

यहाँ पर आपको बता दें कि यदि Berojgar व्यक्ति स्पेशल केटेगरी यानी (OBC, SC, ST) aur ex. serviceman की श्रेणी में आता है और ग्रामीण क्षेत्र में Rojgar शुरू करता है तो उसे 35% और शहरी क्षेत्र में शुरू करने पर 25% की subsidy सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस श्रेणी में आने पर 5% पैसा स्वयं का निवेश करना पड़ता है। इस Subsidy को प्राप्त करने के लिए Online Application करना होता है। इसके लिए आप Official Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

चावल के व्यापार के लिए जरूरी लाइसेंस

अगर आओ Rice mill manufacturing business करना चाहते हैं तो इसके लिए ये जरूरी है कि आप लाइसेंस लेकर ही Business शुरु करें। इसका लाभ यह होता है कि बाद में आपके बिजनेस में किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं आती है। इस Business को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्नलिखित लाइसेंस व पंजीकरण की जरूरत होती है-

  • सर्वप्रथम अपने फ़र्म का Registration करवाएं।
  • इसके बाद GST Registration करवाएं।
  • उद्योग आधार में पंजीकरण करवाएं।
  • फ़ूड लाइसेंस के अंतर्गत FSSAI लाइसेंस लें।
  • Pollution control board से NOC प्राप्त करे।
  • अगर आप अपने देश के बाहर के विदेशों में भी निर्यात करना चाहते हैं तो Import Export Code भी लेना भी अनिवार्य होता है।
  • इसके साथ ही आपको ESI (Employee State Insurance) और EPF (Employee Provident Fund) Registration भी करवाना पड़ सकता है।

चावल के व्यापार को कैसे बढ़ाएं ?

किसी भी व्यापार को शुरू करने के बाद प्रोडक्ट को बना लेना शाबाशी नहीं होती बल्कि उस Product को कितने लोग खरीद रहे हैं ये बात मैने रहती है। इसलिए अपने Business को बढाने के लिए अधिक से अधिक Poster Banners लगवाएं। इसके अलावा Social Meida पर प्रचार करें। अपने आस-पास के Kirana Store (General Store), Hotel, ढाबा आदि पर अपने Product के samples दिखाएँ चूँकि आपका Business नया है इसलिए आप अपने ग्राहकों को बीच-बीच में उपहार भी दे सकते हैं इसके अलावा बिक्री बढ़ाने के लिए कई प्रकार के marketing strategy को भी अपना सकते हैं।

चावल के बिजनेस में आने वाली समस्याएँ

अगर आप चावल के व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो प्रारम्भ में आपको अनेक प्रकार कि कठिनाइयों और समस्याओं का का सामना भी करना पड़ सकता है –

  • चावल मिल उद्योग को शुरू करने के लिए अधिक जमीन के जरूरत पड़ती है। इसलिए आपको Machine लगाने के लिए जमीन किराये पर लेना पड़ सकता है।
  • मिनी राइस मिल बिजनेस में काफी लागत भी लगती है जिसके लिए आपको लोन भी लेना पड़ सकता है।
  • अगर व्यवसायी चाहता है कि Productction सही तरीके से हो तो उसे मशीनों के maintenance का विशेष ध्यान रखना पड़ता है जिसमें बहुत अधिक खर्चा आता है।
  • Mini Rice Mill Business को शुरू करने के लिए व्यवसायी को trained कर्मचारी की जरूरत होती है होगी जिसके लिए अधिक पैसे देकर trained कर्मचारी को बुलाना पड़ता है।
  • इस बिजनेस में प्रोडक्शन भी अधिक मात्रा में होता है। इसलिए Selling करने के लिए marketing executive भी रखना पड़ता है।
  • धान एवं चावल को store करने के लिए एक बड़ा सा गोदाम भी तैयार करवाना पड़ता है।

 

निष्कर्ष (Conclusion)

उपरोक्त वर्णन के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि किसी भी Business को शुरू करने से पहले उस Business से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। अगर आप चावल मिल उद्योग (Mini Rice Mill Business) शुरू करने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले किसी Factory में जाकर जानकारी ले लेना चाहिए। अगर हो सके तो अपने परिवार के सदस्य या किसी नजदीकी व्यक्ति को उस Factory में कुछ दिन तक नौकरी करने के लिए भेज देना चाहिए। ताकि आपको चावल मिल उद्योग कि छोटी-छोटी बातों कि भी जानकारी हो जाए। इस लेख को लिखने के बाद आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आपको हमारा यह लेख पसंद भी आया होगा। अगर आप इसी प्रकार के ही नए-नए लेख को पढना चाहते हैं तो इस साइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।