Skip to content

Share Market in Hindi | शेयर बाज़ार क्या है?

Share Market क्या है, Hindi में जाने

शेयर बाज़ार क्या है? Share Market

क्या आप शेयर बाजार के बारे में जानते हैं। अगर हां तो अच्छी बात हैं। अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम यहां पर आपको Share Market की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं। आज का हमारा विषय Share Market in Hindi है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग है जो इसको हिंदी में पढ़ना चाहते हैं। चलिए फिर इस ब्लोग की शुरूआत करते हैं।

शेयर बाज़ार क्या है?

शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के Share खरीदे-बेचे जा सकते हैं। अन्य बाज़ारों के समान ही Share Bazaar में भी खरीदने और बेचने वाले परस्पर मिलते-जुलते हैं। दूसरे शब्दों में, Share Market या Stock market एक ऐसे Market को समझा जाता है जोकि वास्तव में कई markets और exchanges का एक समूह होता है। जहां पर नियमित रूप से लोगों द्वारा share की बिक्री एवं ख़रीदारी की जाती है। यहाँ पर सिर्फ उन्ही companies के share की ख़रीदारी तथा Bikri होती है जोकि share Market में पहले से ही Listed होती है। अर्थात ऐसी companies जिसमें कोई भी अपने Money को Invest कर सकता है।

Share Market में क्या कमा किया जाता है?

Share Market in Hindi: आमतौर पर लोगों को यह नहीं पता होता है कि वह कौन सी जगह है, जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी मुनाफा होता है? वो जगह है share market अर्थात Share Baazar। हममें से लगभग सभी ने Share Bazar के बारे में सुन रखा होगा लेकिन वहां पर किस तरह से कार्य होता है, इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए हम यहां पर आपको यह जानकारी प्रदान करने जा रहा है कि शेयर मार्किट क्या (What is Share Market) होता है।

Share Market तथा Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बड़ी-बड़ी companies के shares ख़रीदे एवं बेचे जाते हैं। यह एक ऐसा स्थान है, जहाँ पर कुछ लोग या तो बहुत अधिक पैसे कमा लेते हैं या तो अपने पूरे Money गँवाकर पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं। अगर आप किसी Company का share खरीदते हैं तो इसका आशय यह होता है कि आप उस Company के हिस्सेदार बन गए हैं।

पैसा का इनवेस्टमेंट

अपनी Partnership वाली Company में आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से आप उस Company के कुछ प्रतिशत के मालिक आप हो जाते हैं। इसका आशय यह है कि यदि उस कंपनी को भविष्य में लाभ प्राप्त होगा तो आपने उस कंपनी में जितने पैसे लगाये हुए है, उस Money से दुगना Money आपको मिलेगा। इसके विपरीत यदि Company को घाटा हुआ तो आपको एक भी Paisa नहीं मिलेंगे अर्थात आपको पूरी तरह से हानि होगी।

चूंकि Share Market में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। इसलिए जिस प्रकार से Share market  में Paise Kamana आसान है, उसी प्रकार से यहाँ पैसा गवाना भी उतना ही आसान है। तो आइये! इसके बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Share Market में शेयर कब खरीदें?

ऊपर बताई गई जानकारी के आधार पर आपको थोड़ा बहुत अंदाजा लग गया होगा कि शेयर मार्केट क्या है? तो आइये। इसके बाद हम यह जानकारी लेते हैं कि Share Bazar में हमें शेयर कब खरीदना चाहिए (How to invest in share market)? स्टॉक मार्केट Stock Market में Share खरीदने से पहले हमें इस बात का experience ले लेना चाहिए कि यहाँ कैसे एवं कब invest करना चाहिए और कौन सी Company में Paise लगाएँ ताकि हमें लाभ प्राप्त हो।

इसलिए किसी भी Company के Share खरीदने से पहले Investor को नीचे बताए बिंदुओं की समीक्षा करनी चाहिए। जो इस प्रकार है: Market Trends की जाँच करें तथा Stock Market Chart कि जांच करें।

शेयर बाजर में कब पैसा लगाना चाहिए?

Share Market में पैसे लगाने से पहले सभी चीजों के बारें में जानकारी प्राप्त कर लें, उसके बाद ही जाकर share market में Invest करें। Share market में कौन सी Company का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर Zee Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं। यहाँ पर Share Market के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Share Market बहुत ही जोखिम (risk) से भरा हुआ होता है इसलिए यहाँ तभी Invest करना चाहिए जब आपकी आर्थिक सही हो ताकि यदि आपको घाटा हो तो उसका ज्यादा प्रभाव आप पर न पड़े। इसके अलावा दूसरा रास्ता यह है कि शुरु में Share Market  में थोड़े से ही Mondy का Invest करें ताकि नुकसान होने पर आप पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। इस प्रकर से जैसे-जैसे आपका Share Market  में knowledge तथा experience बढ़ेगा वैसे-वैसे आप धीरे-धीरे अपने Invest को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप Share Market में Monery Invest करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं। इसमें जल्द एवं आसानी से Demat Account खोल उसमें Share की भी खरीददारी कर सकते हैं।

शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगाये?

Share Market में Paise Kamane के लिए सबसे पहले आपको एक Demat account खुलवाना होता हैं। इसके भी दो तरीके हैं, पहला तरीका तो आप एक broker अर्थात दलाल के माध्यम से Demat account खुलवा सकते हैं।

जिस प्रकार से हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं। ठीक उसी प्रकार से  Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं। यदि आप share market में Invest कर रहे हैं तो आपका Demat account होना अति आवश्यक है।

जिस Company में आपने पैसा लगाया है उसे मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे न की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ Link हो कर रहता है। यदि आप चाहे तो बाद में उस demat account से अपने bank account में धन को transfer कर सकते हैं।

Share Market के द्वारा Online पैसे कैसे कमाए?

शेयर मार्किट हेतु Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना अनिवार्य है और proof के लिए pan card की copy एवं address proof का होना आवश्यक होता है।

दूसरा तरीका है कि आप किसी भी bank में जाकर अपना Demat account open करवा सकते हैं। किन्तु यदि आप एक broker के माध्यम से अपना account खुलवायेंगे तो उससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा। इसका कारण यह है आपको एक अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके Invest के हिसाब से ही वो आपको सही Company चुनने में मदद करते हैं

भारत में दो प्रमुख stock exchange हैं- पहला है- Bombay stock exchange (BSE) और दूसरा है- National stock exchange (NSE)। इन्ही दोनों stock exchange से ही share ख़रीदे तथा बेचे जाते हैं। जिन्हें brokers के नाम से जाना जाता है वो stock exchange के सदस्य होते हैं। हम केवल brokers के माध्यम से ही stock exchange में Trending कर सकते हैं। कहने का आशय यह है कि हम स्वयं सीधे stock market में जाकर कोई भी share बेच या खरीद नहीं सकते हैं।

Share Market Down क्यों है?

कंपनी का प्रदर्शन Share Market Down होने का महत्वपूर्ण कारण होता है। यदि Company ने Bazar में कोई नया, बड़ा, हिट प्रोजेक्ट लांच किया, तो Company के शेयरों के दाम (Shares Price) अधिक बढ़ जाते हैं। इसी तरह से यदि Company किसी Crisis या घाटे से गुजर रही हो, तो इसके Share के दाम (Shares Price) घट जाते हैं। वर्तमान समय में Share Market Down होने के कई कारण हैं. आइये उन कारणों के बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

1. राष्ट्रव्यापी आपदा:

जैसा कि सभी को मालूम है कि किसी राष्ट्रव्यापी आपदा के कारण Share Market Down हो जाता है। वहीँ, वर्तमान समय में coronavirus महामारी के कारण consumer behavior में अधिक परिवर्तन देखने को मिला है। इसके परिणामस्वरूप businesses में बहुत घाटा होता है जिससे की short-term earnings के लिए अपने stocks को बेच देते हैं. वहीँ Share Market में भी अत्यधिक उतार-चढ़ाव दिखाई देता है।

2. किसी बड़ी आपदा को लेकर मन में भय:

अभी तक Corona Virus Epidemic का पूरे संसार में कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है। ऐसी स्थिति में investor के मन भय बना रहता है। इसके परिणामस्वरूप Shares Market में भारी उतार-चढ़ाव होता है।

3. Global risk aversion:

इसी तरह से foreign institutional investors, mainly ETFs के द्वारा जब Global risk aversion के दौरान selling की जाती है तो इससे Share Market में अधिक गिरावट होती है। कुछ इसी प्रकार के और भी कई कारण होते हैं जिसके कारण बहुत से लोग मार्केट में इंवेस्ट पैसे को निकाल लेते हैं जिससे कई Investors को बहुत ही नुकसान हुआ है।

शेयर मार्केट का गणित

अगर आप भी मेरी तरह ही लंबे समय से active हो stock markets (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के बारे में अवश्य ही जानकारी होगी। अगर आपको जानकारी नहीं है तो हमारे इस Post के साथ अंत तक बने रहिये तो हम आपको कुछ ऐसे ही Secrets के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा जोकि आपके लिए अधिक लाभकारी होगी।

तो आइये! मैं उन Secrets के बारे में अपने अनुभवों को आपसे शेयर करता हूँ-

1. शेयर मार्केट को सिखना आसान नहीं है-

हमें Stock market जितना आसान लगता है, वास्तव में उतना होता नहीं हैं। Stock market में insider trading होता है। Market को हमेशा आपसे अधिक जानकारी होती है। यही कारण है कि हर खरीदार के लिए एक बिक्रेता अवश्य ही होता है। परंतु इसका आशय यह बिलकुल भी नहीं है कि आप इसमें पैसे बना सकते हैं। केवल यह थोडा कठिन होता है, इसलिए इसमें Invest करने से पहले पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।

2. Ultimate’ strategy/indicator

ऐसी कोई एक ‘ultimate’ strategy/indicator नहीं होती है। आपको एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy (buying growth stocks) के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़ के हिसाब से invest करना होता है। चाहे आप एक technical trader हो अथवा एक fundamental investor हो आपके पास स्वयं की एक strategy होनी चाहिए जिसका प्रयोग करके आप अधिक से अधिक लाभ कमा सकें।

3. Trade अथवा invest

आज के समय में सही तरीके से Trade अथवा invest करना बिलकुल भी सरल नहीं है, अगर आपको trading करने में अधिक आनंद प्राप्त हो रहा है तो इसका अर्थ यह होता है की आप कुछ न कुछ गलती अवश्य ही कर रहे हैं।

4. अधिक से अधिक जानकारी से अवगत होना

  • यदि आप Share Bazar में पैसे लगा रहे हैं तो आपको हमेशा Share Bazar के बारे में अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। वहीँ, शेयर मार्केट को लेकर दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
  • वास्तव में Share Market से जुड़े हुए लगभग 90% से भी अधिक traders को Trading की सही जानकारी होती ही नहीं है। उनका काम तो दूसरों को follow कर पैसे कमाने की इच्छा होती है।
  • वास्तव में Trading/investing एक अकेलेपन वाली यात्रा है। आरंभ में आप भले ही लोगों को copy कर पैसे कमा सकते हैं किन्तु बाद में आपको स्वयं की strategy के अनुसार ही काम करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको इसमें आगे चलकर नुकसान हो सकता है।

 

Share Market कैसे सीखे

आज के आपाधापी के युग में सभी जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं। इसी वजह से  वो ऐसे quick और easy तरीकों के खोज में लगे रहते हैं जिनके माध्यम से वे जल्द से जल्द अमीर बनकर अपने सपनों को पूरा कर सकें।

इस प्रकार की अवस्था में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ पर वह कम से कम समय में लाखों रूपए कमा सकते हैं। यही कारण है की वह अक्सर ऐसे Share Market Tips in hindi की खोज में रहते हैं जिसको Follow करके वह जल्द से जल्द अमीर बन सकें। तो आइये! इसी प्रकार के कुछ share market tips के बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

 

सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें

किसी भी चीज में अपना हाथ आजमाने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। इसके लिए किसी share Specialist की सहायता आपको अध्ययन करना चाहिये।

यही बात Share Market पर भी लागू होती है। इसमें हाथ आजमाने से पहले आपको सीखना होता है। जब आप सीख जाएँ तभी आप उसमें अपना पैसा invest करें। बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त इसमें नहीं कूदना चाहिए।

 

अपना रिसर्च खुद करें

Research एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और इससे दूर रहते हैं। परंतु share market के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. क्यूंकि share market में research के जरिये ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आजकल कई न्यूज़ channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको Shares की knowledge दे होते हैं। वैसे तो उनकी कुछ बातें सही होती हैं, किन्तु वो इतने ही Expert होते तो स्वयं ही share market से पैसे कमा रहे होते।

 

Long-Term Goals set करें

इस बात को अपने मन में अच्छी तरह से बैठा लें की सभी investment long terms में ही अच्छा result प्रदान करते हैं। यही करना है कि यदि आपको भी share market में investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपको मुनाफा प्राप्त होने की अधिक संभावना होती है।

 

अपने Risk Tolerance को समझें

यहाँ Risk Tolerance का तात्पर्य यह है कि सभी की अपनी जोखिम (risk) लेने की सीमा होती है। इससे उन्हें हानि या लाभ दोनों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

चूँकि share market थोडा जोखिम भरा (risky) होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें। अगर आप अधिक invest करते हैं तो अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए अपने risk tolerance के अनुसार से अपनी portfolio बनाएँ।

 

Research और planning करें

Share market में हाथ आजमाने से पहले अच्छी research और planning का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है।

इसका कारण यह है कि long term के success में यही research एवं planning ही आपकी सबसे अधिक काम आती है। वहीँ shares के selection करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें ताकि बाद में नुकसान न उठाना पड़े।

 

अपने Emotions को control करें

कभी-कभी Share Market में कुछ लोग आप अपना emotion खो बैठते हैं।इसकी वजह से भी उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control में रखना होगा। ऐसा होने पर ही आप आप एक अच्छे investor बन सकते हैं। इससे आपको लाभ या हानि दोनों में से कोई एक हो सकता है।

Basics को First clear करें

अन्य Business के समान ही Share Market के भी अपने कुछ basics होते हैं, जिनके बारे में सभी investors को अनिवार्य रूप से जानकारी होनी चाहिए। यही कारण है की share market में अपना Paise लगाने से पहले आपको इसके सभी basics चीजें पूरी तरह से क्लियर होनी चाहिए।

अपने Investments को Diversify करें

Share Market  के क्षेत्र में आपको भी अन्य सफल investors के समान ही अपने investments को diversify करने की जरूरत होती है। Hindi में एक कहावत है कि आपको अपने सभी अंडे एक पात्र में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ accident हो जाता है तब ऐसे में आपको अपने सभी अंडे से हाथ धोना पड़ सकता है।

यही बात Investment में भी लागू होती है। कभी भी अपने सारे पैसे एक ही share में invest न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए रिसकी हो सकता है।

अच्छी Companies के Shares पर अपना Investments करें

हमें कभी भी किसी की सुनी सुनाई बातों में नही आना चाहिए। हमें हमेशा उन companies के shares में investment करना  चाहिए जिसके बारे में आपको अच्छी तरझ से पूरी जानकारी हो।

तो ये थे इस प्रकार के शेयर बाजार टिप्स (Share Bazar Tips)। इस प्रकार के Tips आपको आगे की share market के सफ़र में अधिक उपयोगी सीध होंगे।

Share Bazar कब बढ़ता है और कब घटता है?

Demand और Supply की वजह से Share Market में उतार-चढ़ाव होता रहता है।

Demand और Supply

आज के समय में Market में आपको दो तरह के लोग दिखाई देते है लेकिन इन दोनों के मत भिन्न-भिन्न होते हैं। कुछ लोगों का यह मानना है कि market बढ़ेगा और वहीँ कुछ लोग यह सोचते हैं कि Market घटेगा। इन दोनों चीजों को समझने के लिए नईचे दी गयी बातों को समझना अत्यंत जरूरी होता है।

  1. Market में यदि demand बढ़ जाती है तब ऐसे में price या कीमत में तेजी आती है।.
  2. वहीँ यदि Supply बढ़ जाती है तब ऐसी स्थिति में price या कीमत में कमी दिखाई देती है।

हमारे इस लेख से आपने क्या सीखा?

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको हमारा यह Article “शेयर मार्किट क्या है” (What is Share Market?) अवश्य ही पसंद आया होगा। अपने लेख के माध्यम से मैंने पूरी कोशिश की है कि readers को Share Baazar के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाये ताकि इसके लिए उन्हें किसी अन्य websites या internet में न खोजनी पड़े।

अगर हमारे लेख को लेकर आपके मन में कोई भी doubts हैं अथवा हमारे लिए कोई सलाह या सुझाव हो तो इसके लिए आप नीचे दिये गए बॉक्स मे comments करके हमें अवश्य बताएं।

अगर हमारे पोस्ट के माध्यम से आपको Share Market की जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को विभिन्न Social Media Sites जैसे Face book, Twitter, link din आदि पर अधिक से अधिक Share करें और अन्य लोगों को भी शेयर करने के लिए प्रेरित करें।

कुछ अन्य जानकारियां