Skip to content

UP Anganwadi Salary 2024

All you need to know about UP Anganwadi Salary, PayScale and Allowances

All you need to know about UP Anganwadi Salary

यूपी आंगनवाड़ी वेतन 2024 की सभी जानकारियां

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आपका SuperThirty.com ePathshala में स्वागत है। आज हम Epathshala में यूपी आंगनवाड़ी वेतन (UP Anganwadi Salary) और उससे संबंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे। वैसे तो हर साल उत्तर प्रदेश सरकार अनेकों विभाग में नौकरियां (Jobs) निकालती है। लेकिन उनमें से Aganwadi खास है। क्योंकि सरकारी नौकरी (Government Jobs) किसी किसी को ही नसीब होता है। इसके द्वारा आप मानव कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं। साथ में आपको यहां से अच्छी Salary भी मिलती है।

UP Anganwadi Salary: आज के समय में हर युवा Sarkari Naukri करना चाहता है। बहुत से युवा तो आंगनबाड़ी से संबंधित Government Jobs भी करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए आज का हमारा Article समर्पित है। आंगनवाड़ी सैलरी उत्तर प्रदेश (anganwadi salary in up) के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य में यह Sarkari Naukri पाने के लिए लाखों युवा हर साल आवेदन करते हैं। लेकिन बहुत से युवाओं को आंगनवाड़ी में मिलने वाली Salary और सरकारी भत्ता के बारे में जानकारी नहीं होगी। चलिए आज हम uttar pradesh anganwadi salary की चर्चा करेंगे ताकि आपकी जिज्ञासा दूर हो सकें।

बहुत से लोग यूपी में आंगनवाड़ी (Aganwadi) में कार्य करना चाहते हैं लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता है कि Uttar Pradesh Anganwadi में कार्य करने वाले कर्मचारी को कितनी Salary मिलती है। Uttar Pradesh Sarkar समय-समय पर आंगनवाड़ी में कार्य करने के लिए विभिन्न पदों पर Sarkari Naukri निकलती रहती है।

अच्छी नौकरी के सर्च करने वाले उम्मीद्वारों के लिए यह शानदार मौका है सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में Career बनाने का। आपकी सुविधा के लिए Superthirty.com Team नें यूपी आंगनवाड़ी वेतन (UP Anganwadi Salary) पर Research करके कुछ विशेष जानकारी यहां पर प्रस्तुत कर रही है। आप इसे पढ़े और Aganwadi Uttar Pradesh Naukri को पाने के लिए एग्जाम की तैयारी करें।

यूपी आंगनवाड़ी वेतन

Uttar Pradesh Anganwadi Salary: वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में Aganwadi के लिए कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह 12,000 रुपये मिलते हैं। Anganwadi में जो Support Worker के रुप में कार्य करता है उसे हर महीने 7,500 रुपये मिलते हैं जबकि सहायिकाओं को 6,000 रुपये प्रतिमाह Salary मिलते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खर्च और भत्ते (Allowances) भी आंगनवाड़ी कर्मचारियों (Anganwadi workers) को मिलता है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हम नीचे करेंगे।

यहां पर दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा कि Aganwadi में काम करने पर आपको क्या लाभ मिलने वाला है। इस लेख में उत्तर प्रदेश UP Aganwadi Salary जैसे वेतनमान, इन-हैंड वेतन, भत्ते और अन्य खर्च की जानाकरी पर चर्चा कर रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वेतन संरचना:

वेतनमान (Pay scale) ₹4,000 – ₹20,000
मूल वेतन (Basic salary) ₹4000
अधिकतम वेतन (Maximum salary) ₹20,000

 

यूपी आंगनवाड़ी पोस्ट के अनुसार वेतन सरचना:

आंगनबाडी महिला पर्यवेक्षक

(Anganwadi Women Supervisor)

₹20,000
वास्तविक कार्यकर्ता (worker) ₹4000 – ₹8000
छोटे स्तर पर कार्य करने वाले क्रमचारी

(small scale workers)

₹3000 – ₹6000
आंगनबाडी सहायिका

(anganwadi assistant)

₹4000 – ₹8000
अन्य आंगनवाड़ी सहायिका

(Other Anganwadi Helpers)

₹2000- ₹4000

 

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में मिलने वाला भत्ते तथा लाभ

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वेतन (Uttar Pradesh Aganwadi Salary) में एक अच्छी रक्म मिलती है। इसके साथ ही कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं जिसके बारे में चर्चा नीचे की जा रही है:

  • महंगाई भत्ता (Dearness allowance)
  • परिवहन भत्ता (Transportation allowance)
  • मकान किराया भत्ता (House rent allowance)
  • भविष्य निधि (Provident Fund)
  • अन्य भत्ते (other allowances)

 

यूपी आंगनवाड़ी जॉब प्रोफाइल

उत्तर प्रदेश में Aganwadi के लिए कार्य करने वाले कर्मचारियों को अच्छी Salary तो मिलती ही है साथ में उनका Profile भी काफी आकर्सक होता है। इनके Profile के अनुसार इनका प्रमुख कर्तव्य Aganwadi में दाखिला लेने वाले बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उन्हे उचित भोजन दिलाने का प्रबंध करना, उन्हे सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना आदि शामिल है। साधारण रुप से बात की जाए तो उनका प्रमुख कर्तव्य बच्चों का विकास कराना है। बच्चों के नामांकन, राशन के उपयोग और अन्य विवरणों का Record रखना भी Aganwadi Officers का कार्य है। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का समय समय पर प्रमोशन भी मिलता रहता है।

 

आंगनवाड़ी परीक्षा विवरण 

यूपी आंगनवाड़ी परीक्षा (Up Aganwadi Exam) के द्वारा ही आपकी सरकारी नौकरी उत्तर प्रदेश Anganwadi में हो सकती है। आंगनवाड़ी विभाग महिला एवम बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।

विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
पोस्ट नाम आंगनबाडी पर्यवेक्षक, सहायिका, कार्यकर्ता, छोटे स्तर की सहायिका

(Anganwadi Supervisor, Helper, Worker, Small Level Helper)

कुल रिक्तियां 50000 (अस्थायी)
आवेदन मोड ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन
नौकरी करने का स्थान उत्तर प्रदेश राज्य
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
उम्र न्यूनतम 18 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in

आंगनबाडी के बारे में आप क्या जानते हैं?

Anganwadi का साधारण मतलब होता है आंगन का आश्रय। अथार्त ऐसा आंगन जहां पर बच्चों को खेलकूद, खाना-पीना और ज्ञान से संबंधित किया कराई जाती है। इसका संचालन करने के लिए जो कर्मचारी रखा जाता है उसे आंगनबाड़ी सहायक (Anganwadi helper) कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में हर साल इसके लिए लाखों नौकरियां (Sarkari Naukri) निकलती है। यदि आप भी Uttar Pradesh में सरकारी नौकरी (Government Jobs in Uttar Pradesh) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

 

आंगनबाडी में नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

यदि आप उत्तर प्रदेश में Aganwadi के पदों पर कार्य करना चाहते हैं तो आपकी कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा शैक्षिक योग्यता में आप कक्षा 5वीं, 8वीं या फिर10वीं पास होना अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती नोटीफिकेशन 2024-

कुछ सामाचार सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए लगभग 53000 से अधिक रिक्तिया निकली है। इसके तहत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायकों, सेविका, सहायिका, सुपरवाइजर, हेल्पर और वर्कर के पदों पर भर्तियां होगी। इसके लिए यदि बात की जाए की शैक्षिक योग्यता की तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताय मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 10वी पास, आंगनवाड़ी सहायकों के लिए 5वी पास और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिए 5वी, 8वी, 10वी और 12वी पास मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी जा रही लिंक को पढ़ें-

  1. UP Aganwadi Notification 2023
  2. UP Aganwadi Registration Online
  3. Up Aganwadi Recruitment 2023
  4. UP Aganwadi Selection Process

 

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी सैलरी से संबंधित कुछ प्रश्न तथा उत्तर

1. Question- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारियों को कितना सेलरी मिलता है?

Answer- उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को 4,000 से लकर 20,000 रुपये Monthly Salary मिलता है।

 

2. Question- उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कर्मचारी को अधिकतम कितना सैलरी मिल सकता है?

Answer- आंगनवाड़ी कर्मचारी को अधिकतम 20,000रु. सैलरी मिलता है।

 

3. Question- यूपी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को वेतन के अलावा और कोन से भत्ते मिलते हैं

Answer- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारियों को Salary के अलावा की प्रकार के भत्ते मिलते हैं जैसे- मकान का किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, भविष्य निधि, परिवहन भत्ता और अन्य भत्ते।

 

4. Question- यूपी आंगनवाड़ी में कार्य करने वाले सुपरवाइजर को अधिकतम सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर प्रदेश में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को अधिकतम Salary 20000 रुपये मिल सकती है।

 

5. Question- यूपी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की योग्यता क्या है?

Answer- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में नौकरी (Sarkari Naukri) करने के लिए योग्ता के रुप में आपके पास 12वी या इसके समान परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमान पत्र होना चाहिए।

 

6. Question- उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में क्या करना पड़ता है?

Answer- उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी में आपको बच्चों का रिकार्ड, उनके खान-पान का ध्यान और उनके विकास के लिए कार्य करना पड़ता है।

 

7. Question-  उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती निकली है क्या?

Answer- हां, उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइज की भर्ती 2023 के लिए निकल चुकी है। आप इसके लिए अपनी उम्मीदवारी ऑनलाइन  माध्यम से कर सकते हैं।

 

8. Question-  आंगनबाडी कार्यकर्ता किसे कहते हैं?

Answer- जो भी व्यक्ति आंगनबाडी (Aganwadi) का संचालन करता है उसे आंगनबाडी कार्यकर्ता कहा जाता है। Anganwadi में सहायिका, प्रबंधक, सुपरवाइजर, कार्यकर्ती और CDPO आदि पदों पर नौकरियां मिलती है।

 

8. Question-  यूपी आंगनबाडी में ट्रेनिंग के दौरान कितनी सैलरी मिलती है?

Answer- यूपी में आंगनबाडी ट्रेनिंग के दौरान आपको 3000 से 4000 हर महीने मिलेंगे।