Skip to content

CDPO Full Form

CDPO Full Form

What is CDPO Full Form?

Hello friends, welcome to SuperThirty.com ePathshala once again. In today’s class, we will get CDPO Full Form and its related information. In this class, CDPO Exam, Syllabus, Admit Card, Result and Salary will be discussed in detail. We believe that sometimes due to lack of information, we are not able to take some special kind of benefits. When we come to know about it, we think that we wish we had known it earlier. So let’s know the complete information of Child Development Project Officer in detail.

CDPO Full Form

Like we told you at the beginning of this article that we will give you information about CDPO Full Form. The full form of CDPO is Child Development Project Officer. This is a type of government job. Every state government of India holds a recruitment process for this department through an exam. The main work of Child Development Project Officer is to provide facilities to the development of children below 6 years and pregnant women.

CDPO विस्तार पूर्वक जानकारी

हम आशा करते हैं कि आपको CDPO की Full Form समझ में आ गई होगी। चलिए कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं। इस विभाग की Naukri पास करने के लिए आपके पास कोई भी Undergraduate की degree होनी चाहिए।

वैसे तो समाज के कल्याण के लिए कोई भी आयु सीमा मायने नहीं रखती। आप किसी भी उम्र में समाज कल्याण का कार्य कर सकते हैं। लेकिन इस विभाग में यदि आप Naukri करना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। कई बार यह देखा गया है कि राज्य सरकार आयु सीमा में छुट दे सकती है।

 

CDPO Officer का कार्य

सीडीपीओ के अधिकारी भारत राज्य के 6 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओ का शारीरिक विकास और उनकी मानसिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कार्य करती है। हमारे देश में बच्चों के स्वास्थ्य स्थर को बेहतर बनाना बहुत जरुरी है तभी हम अपने आने वाले कल को बेहतर बना पायेंगे।

यह एक ऐसी सरकारी नौकरी है जिसको आप देश सेवा के जज्बे के साथ कर सकते हैं।  आप इसके Full Form वाले नाम (Child Development Project Officer-बाल विकास परियोजना अधिकारी) से ही समझ गये होंगे कि यह एक मानव कल्याण का कार्य वाला विभाग है।

 

CDPO में भर्ती योजना

  1. हर साल भारत के प्रत्येक राज्य जिसमें बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश (Bihar, Gujarat, Maharashtra, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh) आदि में लगभग 50 पदों पर Child Development Project Officer की भर्ती होती है।
  2. यदि बाद की जाए कि Child Development Project Officer में आरक्षण कितना होता है तो इस विभाग की नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में 20% ST/SC और 30% OBC आरक्षण (reservation) होती है।
  3. CDPO Exam को देने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 से 37 होना चाहिए। लगभग हर राज्य में ST/SC, OBC और विकलांगों के लिए आयु में छुट प्रक्रिया होती है।
  4. इस एग्जाम के देने के लिए आपके पास कम से कम Undergraduate degree होनी चाहिए।
  5. कोई भी विद्यार्थी चाहे वह वाणिज्य, कला और विज्ञान विषय (commerce, arts and science) से उतीर्ण हो इसके लिए आवेदन कर सकता हैं।
  6. CDPO Officer पद पर भार्ती के लिए आवेदन हर साल सितंबर से अक्टूबर महीने में होती है।
  7. CDPO Exam में दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, पहला सामान्य ज्ञान और दूसरा विभाग से संबंधित प्रश्न।
  8. इस एग्जाम को देने वाले छात्रों के लिए Child Development Project Officer Admit Card भी जारी किया जाता है। जिसमें एग्जाम के दौरान कैसे रहना है उसके लिए दिशा-निर्देश भी दिया होता है।
  9. एग्जाम खत्म होने के कुछ महीने बाद CDPO  Exam Result घोषित होता है। सभी प्रकार के परीक्षा प्रक्रिया को पार करने के बाद Child Development Project Officer Post पर Naukri मिल जाती है।

अवश्य पढ़ेंआंगनवाड़ी वेतन

Must Read: ESE Prelism 2024 Admit Card

सीडीपीओ परीक्षा पाठ्यक्रम

CDPO Officer पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया में आने वाले एग्जाम का पाठ्यक्रम (CDPO Exam Syllabus) की बात की जाए तो उसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान, नागरिक सास्त्र, सामान्य अध्ययन, हिन्दी, मनोविज्ञान और स्नातक स्तर की पढ़ाई (General Knowledge, Civics, General Studies, Hindi, Psychology and Graduation) शामिल की जाती है। राज्य सरकार Child Development Project Officer course में अपने राज्य के अनुसार कुछ बदाव भी करवा सकती है।

 

CDPO Officer की Salary

चूंकि CDPO Full Form की जानकारी के साथ ही हमने आपको बता दिया था कि यह एक सरकारी नौकरी (Government Job) का विभाग है।

  • CDPO विभाग में कार्य करने वाले Child Development Project Officer को 10000 से 50000 रुपए के बीच में Salary मिलती है।
  • किसी किसी राज्य में यह Salary थोड़ी बहुत ज्यादा या कम हो सकती है।
  • कुछ सालों के बाद Child Development Project Officer की Salary में कुछ प्रतिशत इजाफा भी होता रहता है।
  • Child Development Project Officer Salary Structure में बदलाव राज्य सरकार और पद विशिष्टता पर निर्भर करती है।

CDPO के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

CDPO भार्ती के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये जो की जनरल और OBC के लिए है। जबकि ST-SC के लिए यह फीस 250 रुपय तक हो सकता है। इस फीस में हर साल बदलाव होता रहता है। राज्य सरकार फिस को कम और बढ़ा सकती है। इसलिए यदि रजिस्ट्रेशन फीस की सही जानकारी के लिए Government notification को अवश्य पढ़ें।