Skip to content

Business karne ka tarika | Top 10 Business Startup Tips

बिजनेस को सफल बनाने का तरीका

How to make business successful?

Business karne ka tarika in Hindi: यदि आप Business करना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी रुचि किस प्रकार के Business में हैं। किसी भी Business में सफल होने के लिए धैर्य, Time और प्रयास की जरुरत सबसे अधिक होती है। एक Business के Owner होने के अनेकों लाभ हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप स्वयं के Boss बन जाओगे, अपने Business को अपनी मनमर्जी के अनुसार चला सकोगे। अगर आप अपना स्वयं का Business शुरू करना चाहते है तो यहां मैं आपको खुद का Business Start (business karne ka tarika) करने के के लिए Important Tips दे रहा हूँ जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगी।

एक सफल बिजनेस मैन कैसे बने

सफल बिजनेस मैन (Successful Business Man) बनना आज के समय में लोगों की पहली है। इसका कारण यह है कि ये Kamaee का सबसे‌ उत्तम तरीका‌ होता हैं। एक बार Business successful होने के‌ बाद आपके सभी Dream साकार सकते हैं। इससे आपके परिवार के लोगों को भी एक अच्छा रोजगार मिल जाता हैं। इसी तरह कई अन्य लाभ भी हैं जिससे लोग स्वयं Business शुरू करना चाहते हैं। यदि आप भी कोई Business शुरू करने जा रहे हैं। फिर आपको सफल बिज़नेस करने के तरीके (Business karne ka tarika) के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। इससे आप आत्मनिर्भर बनेंगे। आप Business में होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों असानी से दूर कर पायेंगे।

 

बिजनेस करने का सही तरीका

आज के समय में किसी भी Business को Successful Business में बदलने लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही आपको Business से‌ जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए। आज के इस Article में हम आपको Business से जुड़ी कुछ माहत्वपूर्ण जानकारी (Business Karne Ka Tarika in Hindi) दे रहे हैं।

 

कौन सा बिजनेस शुरू करें

कोई भी Business शुरू करने से आपको ठीक Business का चुनाव करना आना चाहिए। ऐसे Business को चुने जिसमें सफलता मिलने के 100% चांस हो। इसलिए यदि आप कोई Business शुरू कर रहे हैं तो पहले‌ उससे जुड़ी जानकारी लें। आजकल कई लोग दूसरों की देखादेखी ठीक वैसा ही Business शुरू कर लेते हैं जिसकी उनको आधी-अधूरी जानकारी होती है। यदि आप ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपका यह निर्णय बिलकुल गतल है। क्योंकि इससे आपके बिजनेस में Loss होने के Chance ज्यादा होगा। इसलिए ऐसे Business Ka Chunav करें जिसकी पूरी जानकारी आपको हो।

 

बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट रिसर्च करें

Business karne ka tarika: नये बिजनेस (New Business) को शुरू करने के लिए Market Research करना बहुत ही जरुरी है। ऐसे किये बिना बिजनेस करने पर केवल समय और पैसा ही बर्बाद होगा। आपको कोई लाभ नहीं होने वाला है। Market research करने पर आपको पता चलेगा कि आप जो Business करने जा रहे हैं उसके सफल होने के कितना प्रतिशत Chance है। इससे आपके Business Area में पहले से चल रहे संभावित Customer तथा Business के बारे में भी जानकारी मिल जायेगी। Research के आधार पर जब आपको यह पता लग जाये कि कितना समय में आपका Business एक सफल Business में बदलेगा तब ही आप बिजनेस को शुरू करें।

 

बिजनेस प्लान बनाना

एक Business Ka chunav करने तथा Market Research करने के बाद Business को सफल बनाने के लिए प्लान (Business Plan) बनाने की जारुरत होती है। आप अपने बिजनेस का प्लान इस प्रकार से बानए ताकि उसके करने में आपका अधिक समय बर्बाद न हो। याद रखें कि एक सफल बिजनेस की नीव उसके Plan पर निर्भर करती है। Business Plan में आप बिजनेस की संरचना, संचालन तथा विकास (Business Structure, Operation and Development) की रुप रेखा तैयार करें। Business Plan को बनाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति का सहारा लें। किसी भी Business में Success का सबसे बड़ा श्रेय आपके मार्गदर्शक पर ही जाता है। यदि आपको सही Guide मिल गया तो आपका बिजनेस जल्दी से Grow करेगा।

 

बिजनेस के लिए पूंजी निवेश

किसी भी Busines को शुरु करने से पहले एक बात समझ लें कि आज के समय में कोई भी Business बिना निवेश के शुरू नहीं होता है। इसलिए बिजनेस प्लान को बनाते समय आपको Business में कितना Invest करना पड़ेगा उसका Roadmap जरुर तैयार कर लें। बिजनेस के लिए आप Fund कहां से इक्ट्ठा करेंगे उसकी भी जांच पड़ताल कर लें। आपके पास कितना रुपये हैं वह Amount को ध्यान में रखकर ही Business Plan का निर्माण करें।

कई बार बिजनेस को करने के लि उधार पैसे लेने की जाररुत पड़ती है तो उसके बारे में सोच विचार जरुर कर लें। एक बार जब आप पूंजी निवेश (money investment) की सही नीति बना लेंगे तो आप बिजनेस को ठीक प्रकार से कर पायेंगे। Money Investment की बात करने पर बहुत से लोग आपके ध्यान को भटकायेंगे। उनकी बात में न आकर आपने Business के बारे में ध्यान पूर्वक विचार करें क्योंकि बिजनेस आप करने जा रहे हैं कोई और नहीं। याद रखें सही Money Investment Business में सफलता की Guarantee होती है।

 

बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चुनाव

जिस प्रकार से बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए सही बिजनेस प्लान की जुरुरत होती है ठीक उसी प्रकार से बिजनेस के लिए क्या सही Location होगा उसका चुनाव करना भी है। सही लोकेशन चुनने पर ही आप उस बिजनेस को ठीक प्रकार से आकार दे पाओगे। बिजनेस छोटा हो या बड़ा उसके लिए सही लोकेशन का होना बहुत आवश्यक है। इससे आपका इन्वेस्टमेंट और समय दोनो बचता है। यह बिजनेस करने का सबसे अच्छा तरीका (Business Karne Ka Tarika) होता है।

 

बिजनेस का स्ट्रक्चर

स्वय का बिजनेस करने के लिए आप अपने बिजनेस का structure बना लें। आजकल बहुत से नये व्यापारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद हो जाता है। अपने पैसे और समय की अहमीयत को समझे और बिजनेस का एक सही स्ट्रक्चर (business structure) तैयार करें।

 

बिजनेस का नाम

किसी भी बिजनेस का पहचान उसके नाम से होता है। उसका नाम ही आगे चलकर उसका Brand Name कहलाता है। बिजनेस को शुरु करते वक्त आप अपने Busienss का ऐसा नाम दें जो बोलने में आसान हो तथा उसका mouth publicity अच्छा हो सकें। Business का सही Name चुनना भी एक कला होता है। इसके लिए आप किसी Business Expert की सलाह ले सकते हैं। बिजनेस के नाम का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि नाम आपके Business के अनुकूल ही हो। इसके साथ ही यह भी पता लगाये कि जो आप नाम रख रहे हैं कही पहले से उस नाम का बदनाम तो नहीं है। अगर ऐसा हो तो आप कोई अन्य नाम का चुनाव करें।

 

बिजनेस रजिस्ट्रेशन

किसी बिजनेस को शुर करने जा रहे हैं तो बिजनेस चुनाव करने के बाद उसे register जरुर करा लें। इससे अपने बिजनेस को कानूनी रुप से सही ठहराने और ब्रांड की सुरक्षा करने में आपको अधिक लाभ मिलेगा। यदि आप अपने नाम से अलग कोई Business Name रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको राज्य सरकार के साथ ही Indian Government द्वारा भी बिजनेस का register करनाना होगा।

बिजनेस का परमिट, लाइसेंस और इन्शुरेंस

बहुत से लोग बिजनेस को शुरु करते समय बिजनेस का permit, लाइसेंस और Insurance को माहत्व नहीं देते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। यदि आप अपने Investment को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह जरुर करा लें। यह बिजनेस के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह बिजनेस क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। ठीक प्रकार से बिजनेस (Business Karne Ka Tarika) को शुरु करने के लिए यह बहुत ही जरुरी है।

 

बिजनेस के लिए बैंक खाता

बिजनेस को शुरु करने के लिए आप अपने बिजनेस का Bank खाता भी खुलवा लें। इससे बिजनेस के लेन-देन में आसानी होती है। आप अपने Business के अनुसार किसी भी बैंक से खाता खुलवा सकते हैं। आजकल बहुत से लोग एक साधारण जनरल स्टोर खोलने पर उसके नाम से Bank खाता खुलवा लेते हैं तो आपको भी बिजनेस करने के लिए एक अलग से Bank खाता खुलवा लेना चाहिए।

 

दुकानदार और ग्राहक के बीच में कैसा व्यवहार हो

एक Business को सफल बनाने के लिए आपको अपने ग्राहकों के साथ व्यवहार कैसे करना है उसे सीखना पड़ेगा। Business को हमेशा तब सफलता मिलती है जब आप अपने ग्राहक को भगवान के समान मानते हैं। customers के साथ हमेशा ईमानदार रहे। उन्हे हमेशा खुश रखने का प्रयास करते रहें। याद रखें कि Business की सफता customers संतुष्टी प्रदान करने पर निर्भर होता है। जिस दिन आप अपने Business में यह भाव उत्पन्न कर लेंगे आपको सफलता मिलनी शुरू हो जायेगी।

 

इन्वेस्टर की खोज

यदि आप कोई ऐसा बिजनेस कर रहे हैं जिसमें आपको Invester की आवश्यकता होगी, तो आपको सही समय पर ठीक Investor मिले इसका 100% उपाय करें। अपने Business को सफल बनाने के लिए Investor का कितना पैसा आपको कहा पर खर्च करना है इसका एक Plan तय करें। उसे कब कितना रुपये Return करना है उसकी भी व्यवस्था करें। इसके साथ ही Investor के प्रति हमेशा ईमानदार और भरोसेमंद बने।

 

अपने बिजनेस के प्रति विचार को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें

कई बार Business को सफलता तब मिलती है जब आप अपने विचारो का अदान-प्रदान अपने परिवार और दोस्तों के साथ Share करते हैं। क्योंकि कभी कभी ये देखने को मिलता है कि वे आपको Business के लिए good advice दे देते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वे आपको बचपन से जानते हैं आपकी सभी गलतियों को पहचानते हैं। और आपको सही समय पर गलत करने से रोकते भी है। इसलिए अपने जिझक को दूर करें और अपना Business Plan परिवार और दोस्तों के साथ भी Share करें।

 

क्रोध और गुस्सा

बिजनेस में क्रोध और गुस्सा की भावना का रोल बिल्कुल भी नहीं होता है। इसलिए आप हमेश क्रोध करने से दूर रहें। यदि आपकी बात या आपको विचार किसी ग्राहक को पसंद नहीं आता तो अपनी गलती को स्वीकार करते हुए customer की बात को मान लें और उसको उसके अनुसार सर्विस देकर संतुष्टि प्रदान करें। आप यह जानने का प्रयास करें कि आपकी बात customer को क्यों पसंद नहीं आई। बिजनेस में हमेशा अपनी पसंद और नापसंद का ख्याल न करके ग्राहक की पसंद का प्रबंध करें।

 

धैर्यवान बनना, बिजनेस में सफलता का गुण

यदि आप Business में सही मायने में सफल होना चाहते हैं तो अपने नेचर में बदाव करते हुए धैर्यवान बनें। किसी भी बिजनेस को सफल होने में वक्त लगता है। रातो-रात कोई भी बिजनेस सफल नहीं होता है जैसा कि फिल्मों में दिखाया जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के लिए धैर्य रखना पड़ता है। धैर्यवान बनाना भी Business Karne Ka Tarika होता है इसलिए जिनता हो यह गुण को अपना लें।

 

गलती पर पछतावा

यदि आप कोई Business करने जा रहे हैं तो स्वाभाविक है को आपसे शुरूआत में कोई न कोई गलती होगी। ऐसी स्थिति में आप अपनी गलती पर पछतावा न करें बल्कि उसके स्थान पर अपनी गलती को दूर करके उससे सीख लें कि आगे से ऐसी गलती फिर न हो। Expert लोग अपनी गलतियों पर हमेशा ध्यान रखते हैं और उसे दूबारा करने से बचते हैं।

हम विश्वास करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपको इससे कुछ सिखने को मिला हो और दूसरों के लिए फायदेमंद लगे तो इसके अधिक से अधिक Share करें। धन्यवाद।