Skip to content

IBPS PO Salary 2024 | जॉब प्रोफाइल, भत्ते और अन्य लाभ

IBPS PO Salary 2024

आईबीपीएस पीओ वेतन, जॉब प्रोफाइल, भत्ते और अन्य लाभ

IBPS PO Salary 2024, Job Profile, Perks & Other Benefits

Hello friends, today we have brought information related to IBPS PO for you. In this Superthirty.com EPathshala, we will know what is the IBPS PO Salary Structure. Apart from this, information about IBPSPO exam, salary allowance, Probationary Officer Job Profile, career growth and dearness allowance is also being given here.

आईबीपीएस बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS Institute of Banking Personnel Selection) भारत की एक ऐसी संस्था है, जो भारत के विभिन्न बैंकों में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कराती है। क्या आपको IBPS PO को प्राप्त होने वाले Salary तथा Allowances आदि के बारे में पता हैं? आईबीपीएस (IBPS) की official website के अनुसार, PO के लिए Exam Notification जल्द ही जारी हो जाएगी।

 

आईबीपीएसपीओ एग्जाम (IBPS PO Exam)

IBPS PO exam की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Exam से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आईबीपीएसपीओ के प्रमुख पहलुओं में IBPS PO Salary तथा Job Profile आता है, जिसके बारे में Candidates को पता होना चाहिए। किसी भी नौकरी में Salary एवं Job Profile आपको Exam देने के लिए प्रेरित कर सकती है।  IBPS Probationary Officer 2021, Salary नवंबर 2020 में 11वें द्विपक्षीय समझौते के आधार पर निश्चित किया गया है।

  1. IBPS PO को Salary का भुगतान 7th CPC के प्रावधानों के अनुसार किया जाता है।
  2. आईबीपीएस पीओ का संशोधित मूल वेतन ₹36, 000 कर दिया गया है।
  3. IBPS Probationary Officer का संशोधित Pay Scale नवंबर 2017 से प्रभावी कर दिया गया है।
  4. सभी भत्तों आदि को मिलकर IBPS PO का Salary का सकल वेतन ₹52,630.38 होता है।

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) को अच्छा-खासा Salary मिलता है। Pay Scale के साथ ही विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता तथा अन्य भत्ते भी मिलते हैं। जिनका वर्णन नीचे किया जा रहा है।

 

आईबीपीएस पीओ: Salary Structure

IBPS PO Staff की Salary Structure 7वें सीपीसी के प्रावधानों के अनुसार है। बैंकों द्वारा IBPS PO Employee Salary वृद्धि एवं वेतन वृद्धि का समय निश्चित किया जाता है। कहने का आशय यह है कि IBPS PO Salary अगले 7 सालों के लिए ₹980 रुपये की वृद्धि के साथ ₹36,000 रुपये होगा, इसके बाद अगले दो सालों के लिए ₹1145 रुपये की वार्षिक वृद्धि के साथ ₹42,860 रुपये का Basic Salary होगा।  IBPS Probationary Officer का प्रारंभिक वेतन विवरण इस प्रकार से है-

मूल वेतन (Basic Salary) ₹36000
महंगाई भत्ता (Dearness Allowances) ₹8,593.20
सीखने का भत्ता (learning allowance) ₹600
डीए ₹1,552.50
खेल ₹3,240
सकल वेतन ₹57,289.70
शुद्ध वेतन / हाथ में ₹52,630.38

एक आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS Probationary Officer) को दिया जाने वाला प्रारंभिक इन-हैंड वेतन ₹52,000 से ₹53,000 होता है।

 

IBPS PO को वेतन के साथ मिलने वाले भत्ते 

सभी प्रकार के बैंकों में कार्यरत IBPS PO Officer को विभिन्न प्रकार के भत्ते प्रदान किए जाते हैं। IBPS Probationary Officer के भत्ते तय नहीं होते हैं, बल्कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर इन्हें बढ़ा दिया जाता है। इस भत्तों का उद्देश्य IBPS PO Personnel के जीवन यापन की बढ़ती लागत के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना तथा अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से सुरक्षा प्रदान करना है। आईबीपीएसपीओ (IBPS PO) को मिलने वाले भत्ते इस प्रकार से हैं।

  1. महंगाई भत्ता((Dearness allowance)
  2. शहर प्रतिपूरक भत्ता (CCA)
  3. चिकित्सा बीमा(Medical Insurance)
  4. फर्नीचर भत्ता (Furniture allowance)
  5. परिवहन भत्ता(Transport allowance)
  6. विविध (Other allowance)

 

जॉब प्रोफाइल (Job Profile)

आईबीपीएस पीओ अधिकारी (IBPS Probationary Officer) का काम जिम्मेदारी भरा होता है। ग्राहको की समस्याओं का समाधान (solve customers’ problems) करना उनका प्रमुख उत्तरदायित्व होता है। इसके अलावा  उन्हें प्रायः जटिल बैंकिंग स्थितियों को संभालने तथा ऋण देने अथवा ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है। आगे आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) का विस्तृत Job Profile  गया है जो इस प्रकार से है।

  • IBPS Probationary Officer ग्राहकों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न दस्तावेजों एवं प्रमाणों का सत्यापन करते हैं
  • बैंकों में चेक की जाँच एवं अनुमोदन (check and approval) का कार्य भी IBPS PO को सौंपा जाता है।
  • आईबीपीएसपीओ (IBPS PO) बैंक की तिजोरी, चाबियों तथा कोर बैंकिंग समाधान, विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों आदि के प्रति जिम्मेदार होते हैं।
  • IBPSPO अधिकारी ग्राहकों द्वारा निकासी की मंजूरी प्रदान करते हैं
  • विभिन्न प्रकार के वित्तीय मामलों पर भी IBPS PO अधिकारी सलाह देते हैं।

 

करियर ग्रोथ 

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)  अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर Promotion दिया जाता है। इसके अलावा Bank द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षाओं (Departmental Examinations) को पास करने के आधार पर Promotion की जाती है। पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए Performance और Surrender महत्वपूर्ण है। IBPS PO को बैंक नीति के अनुसार भी समय-समय पर Promotion प्रदान की जाती है। सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकतर बैंक पदोन्नति नीति मामलों के संबंध में वित्त मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा जारी एक समान दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं। इस लेख में हमने आईबीपीएस पीओ के पदोन्नति पर उपलब्ध पदों का वर्णन किया है, जो इस प्रकार से है।

  1. अधिकारी/सहायक प्रबंधक (Assistant Manager)
  2. प्रबंधक (Manager)
  3. वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager)
  4. मुख्य प्रबंधक (chief Manager)
  5. सहायकमहाप्रबंधक (Assistant General Manager)
  6. उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)
  7. महाप्रबंधक (General Manager)

 

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)  से संबन्धित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

1. प्रश्न: आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियां क्या हैं?

उत्तर: IBPS PO के लिए परीक्षा की तारीख ₹9, 10, 16 और 17 अक्टूबर 2021 है

 

2. प्रश्न: बैंक पीओ का मूल वेतन क्या है?

उत्तर:  बैंक पीओ का मूल वेतन ₹36,000 रुपये है।

 

3. प्रश्न: बैंक पीओ की परिवीक्षा अवधि क्या है?

उत्तर:  बैंक पीओ की परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष है।

 

4. प्रश्न: बैंक पीओ वेतन के हिस्से के रूप में मूल भत्ते क्या हैं?

उत्तर: बैंक पीओ वेतन के हिस्से के रूप में मूल भत्ते महंगाई भत्ते, एचआरए, यात्रा भत्ते हैं।

 

5. प्रश्न: IBPS PO का शुरुआती वेतन क्या है?

उत्तर: IBPS PO का शुरुआती मूल वेतन ₹23,700 रुपये होता है।

 

6. प्रश्न: आईबीपीएस पीओ का मासिक वेतन क्या है?

उत्तर: IBPS PO का सकल Basic Salary ₹52,630.38 होता है।

 

7. प्रश्न:किस बैंक के पीओ की सैलरी सबसे ज्यादा है?

उत्तर: एसबीआई बैंक के पीओ की Salary सबसे ज्यादा होती है।

 

8. प्रश्न: 2 साल बाद आईबीपीएस पीओ का वेतन क्या है?

उत्तर: आईबीपीएस पीओ शुरुआती मूल वेतन ₹23,700 रुपये होता है, इसके बाद हर साल 980 रुपये की वृद्धि होगी और 2 साल बाद मूल वेतन 25,660 रुपये होगा।

 

9. प्रश्न: एसबीआई पीओ वेतन क्या है?

उत्तर: IBPS PO की Salary ₹27620 रुपए है। दो सालों के लिए ₹1,145 रुपए की वार्षिक सैलरी वृद्धि के साथ ₹30,560 रुपए का बेसिक वेतन मिलता है। इसकी अधिकतम Basic Salary ₹42,020 रुपए होती है।

 

10. प्रश्न: क्या आईबीपीएस पीओ को पेंशन मिलती है?

उत्तर: नई पेंशन नीति के अनुसार IBPS PO को कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं।

 

11. प्रश्न: क्या एसबीआई आईबीपीएस से बेहतर है?

उत्तर: आईबीपीएस पीओ (IBPS PO और State Bank Of India PO) दोनों अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अनुसार अच्छी नौकरी है। नियम और शर्तों में तुलना करके हम एक दूसरे अच्छा का खराब नहीं कह सकते हैं।

 

12. प्रश्न: क्या बैंक पीओ को क्वार्टर मिलते हैं?

उत्तर: बैंक पीओ को घर-किराया भत्ता (House Rent Allowance) प्रदान किया जाता हैं।

 

13. प्रश्न: क्या आईबीपीएस पीओ एक स्थायी नौकरी है?

उत्तर: हाँ! आईबीपीएस पीओ एक स्थायी नौकरी होती है?

 

14. प्रश्न: आईबीपीएस पीओ IBPS PO की सैलरी कितनी है?

उत्तर: आईबीपीएस पीओ IBPS PO की Basic Salary ₹23,700 रुपए प्रतिमाह होती है. इसके साथ महंगाई भत्ता, एचआरए, सीसीए और विशेष भत्ता के अलावा मेडिकल भत्ता भी मिलता है। इस प्रकार से लगभग ₹38,700 रुपए से लेकर ₹42,000 Monthly Salary तक बन जाती है।

 

15. प्रश्न: बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी ₹60,245-75,000 मासिक और प्राइवेट बैंक मैनेजर की ₹81-90,000 तक होती है।

 

16. प्रश्न: आईबीपीएस बैंक कौन सा है?

उत्तर: आईबीपीएस की स्थापना 1975 में हुई थी। इसका पूरा नाम Institute for Banking Personnel Selection है। यह एक ऐसी संस्था है जो देश के सभी बैंकों में कर्मचारी की नियुक्ति करती है।

 

17. प्रश्न: बैंक पीओ का क्या काम होता है?

उत्तर: एक बैंक पीओ का कार्य बैंक उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना है। वह लोन देने के लिए जरूरी कागजात, दस्तावेज आदि का सत्यापन करता है।

 

18. प्रश्न: बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: Bank Po की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए डेली Newspaper पढ़ें। अपनी कमजोरियों को पहचानें, टाइम-टेबल बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें। Previous एकसां के Question को सॉल्वे करें। इसके अलावा पाठ्यक्रम के सभी पार्ट को समय दें।

 

19. प्रश्न: बैंक पीओ के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

उत्तर: बैंक पीओ (Bank PO) के लिए इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% से स्नातक पास होना अनिवार्य होता है। एसबीआई बैंक के पीओ की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी है। इसके इंजीनियरिंग के छात्र भी Bank PO की परीक्षा में बैठ सकते हैं।

 

अन्य सराकरी नौकरियां

  1. दिल्ली कांस्टेबल वेतन
  2. बिहार दरोगा सैलरी
  3. भारतीय वन अधिकारी वेतन
  4. वायु सेना समूह वाई वेतन
  5. आरपीएससी आरएएस वेतन