Skip to content

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन 2024, जॉब प्रोफाइल और एग्जाम

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन 2024, जॉब प्रोफाइल और एग्जाम

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन 2024

CISF Head Constable Salary

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ CISF) एक सशत्र बल होता है। जो देश के महत्वपूर्ण उद्योगों और परिसरों की सुरक्षा करता है। सीआईएसएफ हर साल हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है। जो भी अभ्यर्थी CISF Head Constable Exam में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पद और भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी जरूरी होती है।

सभी उम्मीदवार CISF Head Constable Salary आदि के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।  आज के इस पोस्ट में हमने CISF Head Constable Salary एवं Job Profile के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। इससे CISF Head Constable Exam की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इस पद के बारे में समझने में आसानी होगी।

अभी हॉल ही में CISF ने Sports कोटे के तहत हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (CISF Head Constable Recruitment 2024) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर apply कर सकते हैं। इन पदों के लिए 31 मार्च लास्ट तारीख है। आइये। CISF Head Constable को मिलने वाले Salary आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं।

सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन 2024

सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात कर्मचारी को 7th pay commission के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाता है। हेड कांस्टेबल का पे लेवल मैट्रिक्स लेवल -4 है। CISF हेड कांस्टेबल को मूल वेतन के साथ ही साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ में पदोन्नति तक कैरियर के विकास के लिए कई मौके उपलब्ध होते हैं। यहां पर आईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन का वर्णन निम्न प्रकार से किया गया है।

 

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन: Salary Structure

पे मैट्रिक्स लेवल (Pay Matrix Level) स्तर (Level) 4
मूल वेतन (basic salary) ₹25,500 से ₹81,100/-
पूर्व संशोधित वेतनमान (pre revised pay scale) ₹5200 से ₹20,200/-
ग्रेड पे (grade pay) ₹2400

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन: in-hand pay

CISF Head Constable In-Hand Salary: CISF हेड कांस्टेबल को ₹25,500 से ₹81,100 मासिक वेतन (Monthly Salary) का भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही साथ हेड कांस्टेबल को कई प्रकार के भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वेतन: In-Hand Salary allowance

CISF हेड कांस्टेबलों 7th pay commission के अनुसार कई प्रकार के भत्ते और लाभ प्रदान किए जाते हैं जिनका वर्णन इस इस प्रकार से हैं:

  • महंगाई भत्ता (Dearness allowance)
  • यात्रा भत्ता (Travel allowance)
  • चिकित्सा भत्ता (Medical allowance)
  • विशेष कर्तव्य भत्ता (Special Duty Allowance)
  • बाल शिक्षा भत्ता (Child Education Allowance)
  • मकान किराया भत्ता (House rent allowance)
  • राशन का पैसा (Ration money)
  • चिकित्सा अधिकारियों को गैर-अभ्यास भत्ता (Non-Practice Allowance (NPA) to Medical Officers)

CISF Head Constable: Job Profile

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जॉब प्रोफाइल: जो भी उम्मीदवार CISF Head Constable Recruitment Exam पास कर लेते हैं, उन्हें सबसे पहले दो साल की परिवीक्षा काल से गुजरना पड़ता हैं। परिवीक्षा काल के दौरान उनके प्रदर्शन पर निगरानी की जाती है। कांस्टेबलों के लिए परिवीक्षा काल भी बढ़ाया भी जा सकता है। CISF Head Constable एक ऐसी Job है, जिसमें उम्मीदवारों को अपने कार्य के प्रति समर्पित होना पड़ता है। आज के समय में CISF में Head Constable होना अपने आप में एक प्रतिष्ठित नौकरी है। CISF में चयनित हेड कांस्टेबल को कई भूमिकाएँ तथा जिम्मेदारियों को निभाना पड़ता है, जिनका वर्णन निम्न प्रकार से है।

  • CISF Head Constable को पुलिस थानों में सामान्य duty करनी होती है।
  • आईएसएफ हेड कांस्टेबल को उप-निरीक्षक अथवा सहायक उप-निरीक्षक की अनुपस्थिति में  स्टेशन प्रमुख अधिकारी के रूप में कार्य करना पड़ता है।
  • विभिन्न अपराधों को नोट करते हुए रिकॉर्ड प्रबंधित करना भी इनकी ज़िम्मेदारी होती है।
  • सीआईएसएफहेड कांस्टेबल को अपने अधीन कांस्टेबलों को उनके काम के बारे में उचित दिशा-निर्देश देना होता है।
  • इसके अलावा किसी भी जांच में वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करनी होती है।
  • CISFHeadConstable को स्टेशन प्रमुख अधिकारी द्वारा सौंपे गए कर्तव्यों का पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है।

 

करियर ग्रोथ एंड प्रमोशन

CISF Head Constable Carrier Growth and Promotion: आईएसएफ हेड कांस्टेबलों को 10 सालों की संतोषजनक सेवा पूरी होने के सहायक उप-निरीक्षक के पद पर प्रमोशन किया जाता है। इसके अलावा CISF हेड कांस्टेबल को असिस्टेंट को सब-इंस्पेक्टर के सर्वोच्च पर भी पदोन्नत किया जा सकता है।

उपरोक्त वर्णन के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि CISF में हेड कांस्टेबल होना बड़े ही गर्व की बात होती है। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल को अच्छे खासे वेतन के साथ ही साथ कई प्रकार के भत्ते और लाभ प्रदान किए जाते हैं।  इसके साथ ही इसमें पदोन्नति के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं।

 

CISF Head Constable के Salary से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न: CISF का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: CISF का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force है। हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल होता है।

 

प्रश्न: CISF हेड कांस्टेबल का इन-हैंड वेतन कितना होता है?

उत्तर: CISF हेड कांस्टेबल का इन-हैंड वेतन ₹25,500 से ₹81,100 मासिक होता है।

 

प्रश्न: CISF हेड कांस्टेबल की परिवीक्षा अवधि क्या है?

उत्तर: CISF हेड कांस्टेबल की परिवीक्षा अवधि 2 साल होती है।

 

प्रश्न: क्या सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल पेंशन लाभ के हकदार हैं?

उत्तर:  हां, सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल को पेंशन का लाभ मिलता हैं।

 

प्रश्न: CISF में नौकरी के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

उत्तर:  CISF में नौकरी के लिए Male कंडीडेटेस की Height 170 cm होनी चाहिए. और Female कंडीडेटेस की ऊंचाई 157 cm होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को हाइट में छूट दी जाती हैं।

 

प्रश्न: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल को किस उच्चतम पद पर पदोन्नत किया जा सकता है?

उत्तर:  CISF हेड कांस्टेबल को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जा सकता है।

 

प्रश्न: CISF हेड कांस्टेबल का वार्षिक वेतन क्या है?

उत्तर: CISF हेड कांस्टेबल को ₹6,00,000 से ₹7,00,000. रुपये सालाना वेतन का भुगतान किया जाता है।

 

प्रश्न: सीआईएसएफ में फायरमैन की आय कितनी है?

उत्तर: CISF में फायरमैन पद पर भर्ती होने के बाद ₹21700 से लेकर ₹69100 मासिक वेतन मिलता है।

 

प्रश्न: CISF कांस्टेबल का कर्तव्य क्या है?

उत्तर: CISF कांस्टेबल का प्रमुख कर्तव्य दी गयी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाना होता है।

 

प्रश्न: CISF का उच्चतम वेतन क्या है?

उत्तर: CISF में कांस्टेबल को मासिक उच्चतम वेतन ₹81,100 होता है।

 

प्रश्न: क्या सीआईएसएफ एक अच्छी नौकरी है?

उत्तर: सीआईएसएफ एक बहुत ही अच्छी नौकरी जाती है,

 

प्रश्न: सीआईएसएफ का फॉर्म कब निकलेगा 2022?

उत्तर: सीआईएसएफ ने अभी हाल ही में सीआईएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवेदन मांगे  हैं। आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022 और अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022 है। अधिक जानकारी के लिए CISF की आधिकारिक वैबसाइट का अवलोकन करें।

 

प्रश्न: CISF का क्या काम होता है?

उत्तर: CISF में अनेक पदों पर रिक्तियां निकलती रहती हैं जिनमें अस्सिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर, अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, कांस्टेबल/ट्रैडमेन आदि पद होते हैं| इन सभी पदों का कार्य अलग-अलग होता है।

 

प्रश्न: सीआईएसएफ क्या होता है?

उत्तर: CISF (Central Industrial Security Force) केन्द्रीय अर्धसैनिक बल होता है। इसका मुख्य कार्य देश के बड़े उद्योगो एवं परिसरों को सुरक्षा प्रदान करना होता है जैसे-  परमाणु  संस्थान, समुद्री बंदरगाह, हवाई अड्डे आदि।

कुछ अन्य शब्दों का पूर्ण रूप